यूपी में किसानों को कृषि विभाग ने 225.93 लाख कुंतल बीजों का किया वितरण

उत्तर प्रदेश में किसानों को सुविधाएं देने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। योगी सरकार की तरफ से किसानों को विभिन्न फसलों के गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि विभाग की तरफ से बताया गया है कि प्रदेश में अब तक कुल 225.93 लाख कुंतल (खरीफ में 43.17 लाख कुंतल एवं रबी में 182.76 लाख कुंतल) बीजों का वितरण कराया गया।
कृषि विभाग से प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत खरीफ 2020 में 8.35 लाख कुंतल प्रमाणित बीज एवं 2.42 लाख कुंतल संकर बीजो का वितरण कराया गया, जबकि रबी 2020-21 में माह नवम्बर, 2020 तक 35.95 लाख कुंतल बीजों का वितरण कराया जा चुका है। रबी 2019-20 में 50.84 लाख कुंतल बीजों का वितरण कराया गया। रबी 2018-19 में 49.27 लाख कुंतल का वितरण किया गया। खरीफ 2019 में 8.24 लाख कुंतल प्रमाणित बीज एवं 2.53 लाख कुंतल संकर बीजो का वितरण कराया गया।
श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण शुल्क के लिए 31 मार्च तक मिलेगी छूट
इसी प्रकार खरीफ 2018 में 8.14 लाख कुंतल प्रमाणित बीज एवं 2.85 लाख कुंतल संकर बीज का वितरण कराया गया। खरीफ 2017 में 7.97 लाख कुंतल प्रमाणित बीज एवं 2.67 लाख कुंतल संकर बीज का वितरण कराया गया। रबी 2017-18 में 46.70 लाख कुंतल प्रमाणित बीज का वितरण कराया गया है।
गोरखपुर, वाराणसी और आगरा में टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क का होगा विकास
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
