इस ग्रामीण महिला के गाने के मुरीद हुए ए आर रहमान

सोशल मीडिया किसी के भी हुनर को पहचान दिलाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। इस बात का प्रमाण दे रही है हाल में वायरल हुई 40 साल की महिला का एक वीडियो। इस वीडियो में महिला 1994 के फिल्म प्रेमीकूडु का गाना ओ छलिया गाते हुए दिखती है।
बता दें कि इस फिल्म में प्रभुदेवा और नगमा थे और गाने को संगीत दिया था एआर रहमान ने। इस वीडियो को देख कर म्यजिक कंपोजर ए आर रहमान भी महिला की सिंगिंग के फैन हो गए। उन्होंने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “अज्ञात, गुमनाम प्यारी आवाज। ”
महिला का नाम बेबी है और आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के वडीसेलरू गाँव की रहने वाली है। वीडियो को अब तक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 26500 बार शेयर किया जा चुका है। इस वीडियो का असर कुछ ऐसा रहा है कि महिला को आंध्र के म्यूजिक डायरेक्टर कोटेश्वर राव ने गाने का मौका दिया है। द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार महिला जहां काम कर रही थी वहां बैठे-बैठे गाना गुनगुनाने लगी। ये सुनकर आसपास के लोगों ने तारीफ की। एक पड़ोसी ने उन्हें ऐसे ही गाना सिखाने के लिए कहा। उसी ने बेबी के गाने को रिकार्ड कर इंटरनेट पर डाला जो थोड़ी ही देर में वायरल हो गया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
