अपने गांव के 120 लोगों को इस व्यापारी ने दिया खास तोहफा

एम रविकुमार तमिलनाडु के अविनाशी के पास छोटे से गांव देवरायमपलयम में कपड़े के कारोबारी हैं। पांच साल पहले जब रविकुमार ने फ्लाइट से अपनी पहली यात्रा की, वो दिन उनके लिए यादगार बन गया। एयरपोर्ट में अंदर जाने से लेकर, फ्लाइट का टेकऑफ होना, बादलों के बीच उड़ना, ऊपर से नीचे देखना और लैंड होना, 44 साल के इस बिजनेसमैन के लिए सबकुछ एकदम खास था।
जब रविकुमार ने इस सफर को महसूस किया, तब उन्होंने तय कर लिया कि वे अपने खास लोगों को भी फ्लाइट के सफर का अनुभव जरूर कराएंगे। उनकी इस नेक पहल की वजह से, उनके गांव के पूरे 120 लोगों ने शनिवार को अपनी जिंदगी की पहली हवाई यात्रा की। उनकी यात्रा के समय एयरपोर्ट पर त्योहार जैसा माहौल था। इन लोगों में उनके परिवार की छह पीढ़ियों के लोग शामिल थे, जिनकी उम्र 55 साल से 101 साल के बीच थी। रिश्तेदारों के साथ-साथ उनके कुछ पड़ोसी भी इस यात्रा में शामिल थे। गांव से जब ये लोग अपनी यात्रा के लिए निकले, तो सब उन्हें विदा करने के लिए आए।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक यात्री वल्लिंमल ने बताया, तीन महीने पहले जब रवि ने हमें इस यात्रा के बारे में बताया, हमें तो अपने कानों पर भरोसा ही नहीं हुआ। हालांकि उसने पहले भी हमारे लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन इस यात्रा के बारे में तो हमने कभी सोचा भी नहीं था। इसके बारे में पूरे गांव के लोग बातें कर रहे थे।

50 साल की जमीला कहती हैं, मेरे न तो पति हैं और न बच्चे, जो मेरे लिए ऐसा कुछ करते। जमीला रवि की पड़ोसी हैं। इस पूरी ट्रिप का खर्च लगभग 4 लाख रुपये आया। इसके लिए रविकुमार ने पांच साल पहले से ही तैयारी करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि इस पूरी योजना के दौरान उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया।
यह भी पढ़ें : अनोखी शादी : इस जोड़े ने बनाई अपनी नई कुंडली और दिए नए वचन
इतने सारे लोगों के लिए एक साथ टिकट बुक करने के कारण टिकट का मूल्य भी बढ़ गया। पर फिर भी रविकुमार ने कोशिश नहीं छोड़ी और उनकी मेहनत रंग लायी। इस ट्रिप के दौरान ये सभी लोग कांचीपुरम, वेल्लौर और तिरुवन्नामलाई की यात्रा पर गए थे।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
