किसानों का सहारा बनेगा 'कालिया', बुवाई पर मिलेंगे 10 हजार रुपये

ओडिशा सरकार ने कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की मदद के लिए 'कालिया' नाम की एक योजना तैयार की है। इस योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाकर उन्हें समृद्ध किया जाएगा। ओडिशा कैबिनेट ने 10,000 करोड़ रुपये की 'जीविकोपार्जन एवं आय वृद्धि के लिए कृषक सहायता' यानी Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation (KALIA) को मंजूरी दी है। ओडिशा सरकार की इस स्कीम में किसानों के कर्ज माफ करने की बजाय उन्हें फसल के लिए आर्थिक मदद देने का रास्ता अख्तियार किया गया है।

रबी और खरीफ में बुवाई पर मिलेंगे 5-5 हजार रुपये
इसके तहत वहां के छोटे किसानों को रबी और खरीफ में बुआई के लिए प्रति सीजन 5-5 हजार रुपये की वित्तीय मदद मिलेगी। ओडिशा सरकार की इस स्कीम में कृषि कर्जमाफी जैसे प्रावधान शामिल नहीं हैं, लेकिन इसके तहत सूबे के सभी छोटे और सीमांत किसानों को कवर किया जाएगा। खरीफ और रबी के सीजन में बुआई के लिए आर्थिक मदद के तौर पर प्रति परिवार को 5-5 हजार रुपये यानी सालाना 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

किसानों के लिए और भी योजना
नवीन पटनायक सरकार ने इस योजना के तहत 50 हजार रुपये का फसल ऋण 0% ब्याज पर देने का प्रावधान भी किया है। जबकि अन्य जगहों पर अभी किसानों को कृषि कर्ज के लिए कम से कम चार फीसदी ब्याज देना होता है। बिना ब्याज वाला लोन खरीफ सीजन के लिए मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। दलित-आदिवासी भूमिहीन लोगों को कृषि से जुड़े काम करने के लिए 12,500 रुपये की सहायता देने का फैसला लिया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
