इस बार अपनी पेंटिंग नहीं, विंटेज कार की वजह से चर्चा में हैं एमएफ हुसैन

मशहूर दिवंगत चित्रकार एमएफ हुसैन इस बार अपनी पेंटिंग के लिए बल्कि किसी और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल उनकी 80 साल पुरानी विंटेज कार नीलाम हो चुकी है। करोड़ों में बिकने उनकी पेंटिंग्स के दीवानों ने हुसैन की विंटेज कार को भी हाथों-हाथ लिया है। देश का पिकासो कहे जाने वाले मकबूल फिदा हुसैन यानी एमएफ हुसैन को विंटेज कार रखने का बेहद शौक था। उनके पास मॉरिस 8 नाम की कार थी, जिसे बिटेन की एक कंपनी ने बनाया था। इसी कार को बुधवार को एक नीलामी में 17.74 लाख रूपये में नीलाम किया गया है। कार को मुंबई के एक व्यापारी ने महंगी कीमत अदा करते हुए खरीदा है।
अपने समय की मल्लिका थी मॉरिस-8
मॉरिस 8 को जब हुसैन इस्तेमाल करते थे तब ये ग्रे और काले रंग की थी। हुसैन ने इस कार को वर्ष 1991 में खरीदा में था। वर्ष 2011 में उनकी मौत के बाद इस कार के रंग-रोगन में बदलाव किया गया था। इसको काले रंग के साथ साथ दोबार डिजायन किया गया था। मॉरिस 8 अपने समय में एस्टागुरु नामक कंपनी की ओर से की गई नीलामी का भी हिस्सा थी। इस कार की सबसे अहम बात ये है कि इसे मशहूर कार निर्माता कंपनी फोर्ड के मॉडल वाई से प्रेरणा लेकर डिजायन किया गया था। इस नीलामी के दौरान कई और विंटेज कारें भी शामिल की गई थीं। जिसमें रोल्स रॉयस सिल्वर वॉरथ शामिल थीं। नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा बोली रोल्स रॉल्स की लगी, जो 1.70 करोड़ रुपये थी।
यह खबर भी पढ़ें- राजस्थान के घरेलू स्टार्टअप के जरिए महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
