बेटे की शादी में सिर्फ 18000 रुपये खर्च करेंगे ये आईएएस ऑफिसर

इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है। आते-जाते हुए आपको अक्सर बड़े-बड़े रिजॉर्ट्स, लॉन्स में सजावट दिख जाती होगी। महंगा वेन्यू और महंगा मेन्यू, आजकल लगभग हर कोई अपनी शादी में चाहता है। लोग सिर्फ सजावट पर ही लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश के आईएएस ऑफिसर अपने बेटे की शादी में सिर्फ 18 हजार रुपये खर्च कर रहे हैं। अधिकारी बसंत कुमार ने अपनी शादी में भी ढाई हजार रुपये का ही खर्च किए थे और अपनी बेटी की शादी में सिर्फ 16000 रुपये।
विशाखापत्तनम मेट्रोपॉलिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (वीएमआरडीए) के कमिश्नर पटनाला बसंत कुमार अपने बेटे की शादी पर सिर्फ 18 हजार रुपये खर्च करेंगे। पटनाला के बेटे की शादी 10 फरवरी को होनी है। बेटे अभिनव बैंक मैनेजर हैं, जबकि वधू लावन्या पेशे से डॉक्टर हैं। वेबसाइट न्यूज डॉट कॉम से बात करते हुए वह कहते हैं, ''शादी का एक कार्ड 5 रुपये में छप जाता है और पंडित भी 1000 रुपये से ज्यादा नहीं लेता। ऐसे में ज्यादा रुपये खर्च करने की क्या जरूरत है?''
यह भी पढ़ें : बिना तामझाम शादी कर इस आईएएस ने पेश की मिसाल, करेंगे यह नेक काम

इनसेट में दूल्हा-दुल्हन
उन्होंने बताया, ' मैं राधा स्वामी सत्संग का फॉलोअर हूं, इस वजह से मैं बेटे की शादी में 18 हजार से ज्यादा रुपये खर्च नहीं कर सकता था। शादी में वर और वधू दोनों के परिवार 18 हजार रुपये खर्च करेंगे। इन 36 हजार रुपयों में अतिथियों का दोपहर का भोज भी शामिल है। दोनों पक्ष मिलाकर 100 से अधिक गेस्ट नहीं होंगे। खाने-पीने पर भी 15 से 20 रुपये प्रति प्लेट का खर्च किया जाएगा। पुजारी को एक हजार रुपये दिए जाएंगे।'
यह भी पढ़ें : अनोखी शादी : इस जोड़े ने बनाई अपनी नई कुंडली और दिए नए वचन
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन शुक्रवार को एक सादे समारोह में जोड़े को आशीर्वाद देंगे। बसंत कुमार ने 2017 में अपनी बेटी की शादी भी इसी सादगी के साथ सिर्फ 16,100 रुपये में की थी।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
