यहां पर बेघरों के लिए बस में बनेगा आशियाना, उपलब्ध होगी ये सुविधाएं

गुजरात सरकार ने बेघरों को छत उपलब्ध कराने के लिए नई पहल शुरू की है। यहां का राज्य ट्रांसपोर्ट निगम अब बेघरों को रहने के लिए छत उपलब्ध कराएगा। जी हां ये सुनने में भले ही कुछ अलग लग रहा हो, लेकिन हकीकत यही है। अब राज्य ट्रांसपोर्ट बेघरों को घर देने के लिए बसों का प्रयोग करने जा रहा है। इसके लिए गुजरात में 8 लाख किलोमीटर से ऊपर चल चुकी सभी बसों को शेल्टर होम में परिवर्तित किया जाएगा। इसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और इन्हें लोगों के रहने लायक बनाया जाएगा। बता दें कि इधर गुजरात के कुछ बड़े शहरों में बाहरी लोगों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई हैं, उसको देखते हुए यह पहल काफी अच्छी साबित होने वाली है।
बस में उपलब्ध होगी ये सुविधाएं
गुजरात सरकार जिन बसों को शेल्टर होम में परिवर्तित करेंगी, उसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। ट्रांसपोर्ट निगम इन बसों में बेड से लेकर पानी, बिजली और पंखा की सुविधा दी जाएगी। यही नहीं सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाएगी। बस में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जिसका प्रयोग ठंड, गर्मी या बारिश के मौसम में फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले लोगों को सहूलियत हो सके।
यह भी पढ़ें: अनोखी शादी: घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ मंडप पहुंची राधा
तीन लाख का आएगा खर्च
एक बस को आशियाना बनाने में लगभग 3 लाख रुपये का खर्च आएगा। ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि बस को प्रयोग में लाने के लिए काफी बजट खर्च होगा। अभी फिलहाल सरकार इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ जिलों में उतारने जा रही है। यह प्रोजेक्ट नगर निगम और नगर पालिका के सहयोग से चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बच्चों से लेकर शिक्षकों तक के लिए मिसाल हैं ये टीचर, पढ़ाने का है दिलचस्प तरीका
भरूच जिले में होगा अनोखा प्रयोग
बस को आशियाना में परिवर्तित करने की शुरुआत भरूच जिले से होने जा रही है। यहां पर राज्य ट्रांसपोर्ट निगम और नगर पालिका ने संयुक्त रूप से बस को आशियाना में बदलने के लिए कम करेंगे। अभी प्रयोग के तौर पर फिलहाल 2 बसों को ही गरीबों के आश्रय के लिए तैयार किया जा रहा है। एक बस में अधिकतम 10 लोगों के सोने की व्यवस्था की जाएगी। बसों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें : आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने धान की भूसी से बनाया फर्नीचर, जीता ये ईनाम
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
