गूगल ने इस अंदाज में दुनिया को कहा मैरी क्रिसमस

25 दिसंबर को दुनिया में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस यानि की खुशियों का त्योहार मनाया जा रहा है। सारी दुनिया इस खुशियों के पर्व पर अपने दोस्तों, परिजनों से मुलाकात कर रही है। कोई चर्च जा रहा है तो कोई गिफ्ट्स देकर अपनी खुशियों का इजहार कर रहा है। खुशियों के मौके पर दुनिया के सर्च इंजन गूगल ने भी एक खास डूडल बनाया है। गूगल ने क्रिसमस पर आधारित एक एनिमेटेड डूडल बनाया है। डूडल में दो कुर्सियों पर सैंटा क्लोज भी बैठे हैं गूगल की स्पेलिंग में L के स्थान पर क्रिसमस ट्री बना हुआ है और सबसे खास बात ये कि इसपर क्लिक करते ही हैप्पी हॉलीडेज लिखा हुआ आ रहा है।
बज रही है जिंगल बेल की धुन
गूगल के इस डूडल को कापी अच्छी तरह से डेकोरेट किया गया है और इसकी डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको दो सेंटा क्लोज दिखते हैं। एक सेंटा जहां कुर्सी पर बैठे हैं तो वहीं दूसरे सेंटा भी बैठे हैं और उनके पास गिफ्ट बॉक्स दिख रहा है।
बच्चों में उत्साह
हर साल 25 दिसंबर को बड़ा दिन यानि क्रिसमस मनाया जाता है। बच्चों को इस दिन सेंटा क्लॉज के आने और तोहफे मिलने का इंतजार रहता है, साथ ही इस दिन क्रिसमस ट्री भी सजाया जाता है। इस दिन ईसा मसीह के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं और एक-दूसरे को गिफ्ट दिया जाता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
