आईआईटी छात्रों ने बनाई ऐसी ई-साइकिल जो चार्ज होने पर चलेगी 50 किलोमीटर

देश में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने की पहल के रूप में आईआईटी पटना ने साइकिल का इलेक्ट्रिक मॉडल बनाया है। यह साधारण साइकिल की तरह है। ज्यादा ट्रैफिक वाले शहरों में इस साइकिल की सवारी किफायती और सुविधाजनक हो सकती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह साइकिल एक बार चार्ज होने पर 50 किलोमीटर तक चलेगी। बैट्री से चलने वाली यह साइकिल 150 किलो तक का भार भी उठा सकती है। यह पैडल और बैट्री दोनों से चलेगी। इसकी कीमत 10 से 12 हजार रुपए होगी।
सभी तरह की सड़कों पर आसानी से चलती है
आईआईटी पटना में इलेक्ट्रिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरके बेहरा ने बताया कि सीधी हैंडल वाली साइकिल में बदलाव कर इसे बनाया गया है। ट्रायल सफल रहा है। इसमें उच्च क्षमता का मोटर लगा है। ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर आसानी से चलने के साथ-साथ ऊंचाई पर जाने में कोई दिक्कत नहीं होती है। फरवरी या मार्च महीने में इस साइकिल को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए साइकिल कंपनियों से भी बात चल रही है।
यह भी पढ़ें : गांव के बच्चों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते थे सुबोध, हमेशा की जरूरतमंदों की मदद
बढ़ते प्रदूषण से मिलेगी निजात
अभिषेक के अनुसार, कई विदेशी कंपनियों की साइकिलें भारतीय सड़कों के अनुकूल नहीं हैं। लेकिन, यह साइकिल पूरी तरह भारतीय सड़कों के अनुकूल होगी। विदेशी ई-साइकिल की कीमत 30 से 40 हजार रुपये है। जबकि इसकी कीमत 10 से 12 हजार रुपये होगी। इस साइकिल में 24 वोल्ट की बैट्री, 350 वाट के 300 आरपीएम क्षमता वाले मोटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे बढ़ते प्रदूषण से भी निजात मिलेगी।
इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत
- आम तौर पर साइकिल में मैकेनिकल ब्रेकिंग सिस्टम होता है, जबकि इसमें इलेक्ट्रिकल ब्रेकिंग सिस्टम होगा। यानी ब्रेक लेने के लिए स्वीच सिस्टम काम करेगा।
- बैट्री ऑटोमेटिक भी चार्ज होगी। जब साइकिल ढलान पर तेज गति से चलेगी तो बैट्री अपने आप चार्ज होती रहेगी। इसको बिजली से चार्ज करने की मजबूरी नहीं रहेगी।
- पावर एफिसिएंसी कन्वर्टर लगने से बैट्री ज्यादा समय तक पूरी क्षमता के साथ चलेगी। यही कारण है कि एक बार चार्ज होने पर 50 किलोमीटर तक चलेगी।
- यह साइकिल डेढ़ क्विंटल तक का वजन उठा सकती है।
- इसकी कीमत 10 से 12 हजार रुपए होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
