परंपराओं को बदलकर इस बंगाली दुल्हन ने जीत लिया लोगों का दिल

आजकल शादियों में जो भी रीति-रिवाज, परंपराएं होती हैं वे सदियों से चली आ रही हैं। हालांकि ज्यादातर लोग मानते हैं कि समय के साथ इनमें बदलाव होना चाहिए, लेकिन खुद इन्हें बदलने की शुरुआत शायद कोई नहीं करना चाहता। हम विदाई के वक्त ज्यादातर रोती हुई दुल्हनों को ही देखते हैं। उनके परिवार का हर सदस्य ये सोच कर रो रहा होता है कि बेटी अब पराई हो गई और अब जब चाहेगी अपने मां-पापा के घर नहीं आ पाएगी।
इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में आप भी इन समारोहों का हिस्सा बन रहे होंगे, लेकिन आपने शायद ही कोई हंसती हुई दुल्हन विदा होते देखी हो। इस बीच एक बंगाली दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो बाकी दुल्हनों से काफी अलग है। ये दुल्हन हंसते हुए विदा हो रही है और अपने मां-पापा से भी यही कह रही है कि वे भी न रोएं। वह काफी हंसते हुए पोज देती है और फोटो खिंचवाती है, वहीं आस-पास मौजूद लोगों से भी कहती है कि रोइये मत, मैं जब भी मन करेगा आप लोगों से मिलने आती रहूंगी। इस पर दूसरे लोग उसका समर्थन करते भी दिखते हैं।
वीडियो में बंगाली दुल्हन ने पारंपरिक लाल बनारसी साड़ी पहन रखी है। इस वीडियो की शुरुआत कनकंजलि रस्म से होती है, जिसमें दुल्हन अपने पीछे चावल फेंकते हुए कहती है कि उसने अपने सभी ऋण चुका दिए हैं, मैं घर छोड़कर जा रही हूं इस बात पर रोने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरा जब भी मन होगा या आपका जब भी मन होगा मैं आपसे या आप मुझसे मिलने आ सकते हैं। वीडियो के फेसबुक पर वायरल होने के बाद से ही लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और लड़की की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अनोखी शादी: घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ मंडप पहुंची राधा
अब तक कई फेसबुक पेज इस अनोखी विदाई का वायरल वीडियो अपने-अपने पेज पर शेयर कर चुके हैं। सोमवार से अब तक 31 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 73,000 से अधिक शेयर हो चुके हैं। दुल्हन की इस अनोखी विदाई पर उसकी तारीफ करते हुए लोगों ने कहा कि कोई भी अपने माता-पिता का कर्ज उतारने में सझम नहीं होता, लेकिन तुमने जो किया वह काबिले तारीफ है। वहीं कई यूजर्स ने उसे एक प्रेरणा बताया और कहा कि महिलाओं को इस दुल्हन से कुछ सीखना चाहिए।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
