सब्सक्राइब करें

सोसाइटी

प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम के लिए आज ही करें आवेदन, खादी इंडिया ने दी जानकारी

20 February 2019

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और उद्यम को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम (PMEGP) की शुरुआत हुई थी। इस योजना के तहत वयस्क नागरिक आवेदन कर सकते हैं। खादी इंडिया ने ट्वीट करके कहा है कि अपने सपनों को पूरा करने और नए अवसर तैयार करने के लिए आज ही प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम (PMEGP) के लिए आवेदन करें। PMEGP की पूरी जानकारी पाने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://t.co/sg7nRmnlEQ इस लिंक पर क्लिक करें।

गांव की छोरियों को सशक्त बनाती हैं यह लड़कियां, विदेश में मिला सर्वोच्च सम्मान

20 February 2019

भारत जैसे देश में पढ़ाई-लिखाई को खेलकूद से ज्यादा तरजीह दी जाती है। ऐसी कहावतें भी प्रचलित हैं कि खेलकूद से बच्चे बिगड़ जाते हैं, लेकिन वक्त के साथ ऐसी धारणाओं में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि अभी भी देश में लड़कियों को खेलकूद से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती है। इसी धारणा को दूर करने करने व लड़कियों को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए देश का 'युवा' एनजीओ युवा बेहतरीन काम कर रहा है। अपने इस प्रयासों के चलते ही झारखंड के इस एनजीओ की लड़कियों को मोनाको में खेल की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ‘लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स’ से सम्मानित किया गया है। एनजीओ को लॉरियल स्पोर्ट फॉर गुड कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है।

अमेरिका से लौटे ये डॉक्टर मोटे अनाज से कर रहे कई बीमारियों को दूर

19 February 2019

''एक ऐसे देश में जहां की औसत आयु 68 साल है, मेरी परदादी 94 साल जिंदा रहीं। मेरे दादा-दादी ने अपने बचपन के दिनों में जो हेल्दी खाना खाया था, उसी का नतीजा था कि उनका स्वास्थ्य बेहतर रहा। वो हमेशा मुझे जंक फूड खाने के लिए मना किया करते थे, लेकिन यहां गलती किसकी है? मेरे पेरेंट्स की या मेरी, जो लोकल स्टोर से हेल्दी खाना खरीद कर लाते हैं, ये सोचे बिना कि उससे उगाने में कितने रसायनिक कीटनाशक और खाद इस्तेमाल की गई और उसे जल्दी बढ़ाने के लिए कितने इंजेक्शन लगाए गए हैं। शायद हम दोनों की ही गलती नहीं है'', कर्नाटक के डॉ. खादर वल्ली, 1690 के दिनों को याद करते हुए कहते हैं। 

सेना में भर्ती होने आए कश्मीरी युवा ने कहा, देश सेवा है सबसे बड़ा फर्ज

19 February 2019

पुलवामा हमले के बाद देश में दुख और गुस्से का माहौल है लेकिन कई लोग इस दुख के समय में भी नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार कश्मीरियों के बहिष्कार की बात हो रही है। कश्मीरी व्यापारियों और छात्रों को भी इसकी भरपाई करनी पड़ रही है। लेकिन जम्मू-कश्मीर में सेना की 111 पदों के लिए हो रही भर्ती में शामिल होने कश्मीर के युवाओं को देखकर उनकी देशभक्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है। इन्हीं युवाओं में शामिल बिलाल अहमद का कहना है, 'हमें यहां पर परिवार को बचाने और देश की सेवा करने का मौका मिलेगा, किसी को इससे ज्यादा चाहिए'? 

बिहार के युवाओं को मिलेगा रोजगार का साधन, खुलने जा रहा है ये कारखाना

19 February 2019

बिहार के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन न करना पड़े इसके लिए स्टील एथारिटी ऑफ इंडिया ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बेतिया में सेल की नई स्टील प्रोसेसिंग यूनिट लगाई है। इस यूनिट से लाखों हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह और केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान इस यूनिट को राष्ट्र को समर्पित किया। इस इकाई में उच्च गुणवत्ता की स्टील ट्यूब और पाइप बनाए जाएंगें।  सेल की इस यूनिट के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने बेतिया स्टील प्रोसेसिंग यूनिट को इस क्षेत्र की इस्पात जरूरतों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा, “मुझे आप सबको यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि इस्पात मंत्रालय अपनी राष्ट्रीय इस्पात नीति के तहत 2031 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 300 मिलियन टन तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है और देश के कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इस्पात खपत बढ़ाने पर जोर भी दे रहा है। ” हमारा यह कदम शहरी और ग्रामीण भारत के बीच इस्पात की खपत को पूरा करने में मददगार रहेगा। यह स्टील प्रोसेसिंग यूनिट इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।”ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी वेदांता का तूतीकोरिन प्लांट खोलने की अनुमति

एसबीआई ने शहीदों के परिजनों के लिए किया यह ऐलान, सुनकर होगी खुशी

19 February 2019

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 23 जवानों का कर्ज माफ कर दिया है। इस बारे में बैंक ने कहा कि 40 शहीदों में से 23 ने बैंक से कर्ज लिया हुआ था, जिसको लेकर बैंक ने तत्काल प्रभाव से बकाया कर्ज माफ करने का फैसला लिया है। बैंक ने यह भी कहा कि सभी सीआरपीएफ जवान बैंक के ग्राहक थे। उनका वेतन भी एसबीआई के जरिए ही आता था।

दहेज मांगने वालों को सिखाया सबक, फेरों के बाद दुल्हन ने लौटा दी बारात

19 February 2019

'दहेज अभिशाप है' इस बात को हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं, इन पर बड़े-बड़े सेमिनार और भाषण भी सुनने को मिले जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी ये प्रथा कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। ग्वालियर की शिवांगी की हिम्मत देखकर हम सबको सबक लेनी चाहिए कि कैसे इस कुप्रथा को खत्म किया जा सकता है। दतिया के रहने वाले द्वारिका प्रसाद अग्रवाल सराफा व्यवसायी हैं। उनकी चार बेटियां हैं, शिवांगी खुद इंजीनियर होने के साथ-साथ एमबीए की पढ़ाई भी पूरी कर चुकी हैं। वो एक प्राइवेट कंपनी में जॉब भी कर रही है। 6 माह पहले व्यापारी श्री अग्रवाल ने बेटी का रिश्ता ग्वालियर के फालका बाजार निवासी व्यवसायी सुरेशचन्द्र अग्रवाल के बेटे प्रतीक अग्रवाल से तय किया था। प्रतीक खुद फालका बाजार में सेनेट्री शॉप चलाते हैं। ये भी पढ़ें: सामूहिक विवाह में मिले उपहार व धन को दुल्हनों ने शहीदों के परिजनों को किया दान

पुणे के स्टूडेंट्स की अनोखी मुहिम, दूसरे छात्रों के लिए कर रहे ये काम

19 February 2019

पिछले पांच साल में महाराष्ट्र कई बार भयंकर सूखे की मार झेल चुका है। इसमें से 40 प्रतिशत सूखा मराठवाड़ा बेल्ट में पड़ा है। पिछले साल इस क्षेत्र के बीड़ जिले में आधी से भी कम बारिश हुई। यहां की स्थिति इतनी बुरी है कि किसान अपने बच्चों को पढ़ने के लिए मुंबई और पुणे जैसे शहरों में भेजने के बारे में सोच भी नहीं पा रहे। कुछ किसान हैं जो बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें बाहर भेज रहे हैं लेकिन उनके सामने भी कई चुनौतियां हैं।

पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों के बच्चों को एलन नि:शुल्क कराएगा तैयारी

19 February 2019

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों का इंजीनियर व डॉक्टर बनने का ख्वाब एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पूरा करेगा। जी हां, इंजीनियर व मेडिकल की तैयारी कराने वाली कोटा की प्रसिद्ध कोचिंग एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने यह प्रस्ताव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक को भेजा है। सबसे खास बात यह है कि शहीदों के बच्चों को पढ़ने के लिए कोटा नहीं आना होगा। वह अपनी सुविधा के अनुसार कोचिंग सेंटर का चयन कर सकेंगे। संस्था देशभर की अपनी सभी कोचिंगों में यह सुविधा देगी। 

सामूहिक विवाह में मिले उपहार व धन को दुल्हनों ने शहीदों के परिजनों को किया दान

18 February 2019

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को देशभर में श्रद्धाजंलि देने के साथ ही उनके परिवार को मदद के लिए आगे हाथ भी बढ़ रहे हैं। ऐसे ही गुजरात में सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज ने भी मिसाल पेश की गई है। रविवार को सूरत में हुए 60वें सामूहिक विवाह समारोह में 261 युगल दांपत्य का सामूहिक विवाह हुआ। इन सभी का विवाह से पहले 14 फरवरी को आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और वैवाहिक समारोह में शहीद जवानों के परिवारों के लिए दानदाताओं से शादी में एकत्रित हुई 61 लाख रुपए राशि उन्हें दिए जाने का निर्णय लिया गया। 

सोसाइटी से

अन्य खबरें

Wheat Harvesting: बारिश और तेज हवाओं ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी

'हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं'

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद न्यूजीलैंड ने टेस्ट के लिए घोषित की टीम

पढ़िए, क्यों राहुल की वजह से पीएम पद से इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन

पराली की समस्या का इन युवाओं ने ढूंढा हल, बना रहे यह सामान

सब्सक्राइब न्यूज़लेटर