समाज के लिए मिसाल बन गया नासिक का ये जोड़ा

अपनी शादी को लेकर लोगों के कई अरमान होते हैं। कोई डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहता है तो किसी को खास तरह की डेकोरेशन पसंद होती है। लेकिन नासिक के एक जोड़े ने अपनी शादी में जो किया वो मिसाल बन गया है। लड़की और लड़की, दोनों सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं और दोनों की यह एक सी समझ लोगों को प्रेरणा देने का काम कर गई।
नासिक की प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर वर्षा पगार और असिस्टेंट कमिश्नर (आयकर विभाग) स्वपनिल कोठवडे ने अपनी शादी के फैसले के साथ और भी कई फैसले किए। शादी में लगभग 700 लोग शामिल हुए लेकिन फिर भी यह भव्य होने की जगह प्रेरित करने वाला आयोजन था। इस पहल से पर्यावरण और समाज के प्रति दंपति की गंभीरता दिखती है। दोनों ही नासिक के रहने वाले हैं लेकिन इनकी पोस्टिंग महाराष्ट्र से बाहर है।


पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बारात बिना बैंड-बाजे के पहुंची। शादी के दौरान भी दोनों ने अंगदान करने की प्रतिज्ञा ली। वर्षा ने बताया, 'मैं और मेरे पति अंगदान करना चाहते हैं। हमें लगा कि हमारी शादी इसके लिए सही मौका है। इससे हमारे पास मेहमानों के बीच अंगदान के बारे में जागरुकता फैलाने का मौका था।' दोनों के साथ ही शादी में मौजूद 700 लोगों ने भी यह प्रतिज्ञा ली।
इस मौके पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण जमकर ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन को देखकर मेहमान काफी प्रेरित हुए और 62 बैग खून जमा किया जा सका।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
