यूपी में 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं शीघ्र होंगी स्थापित

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है। अब प्रदेश सरकार की तरफ से यहां पर जल्द ही एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। सौर ऊर्जा नीति-2017 के अन्तर्गत पहले चरण में प्रतिस्पर्धात्मक बिडिंग के द्वारा 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना स्थापना के लिए आवंटित की गई है। पहले चरण में आवंटित सौर पावर परियोजनाओं की कमिशनिंग निजी निवेशक द्वारा की जा रही है। इसके अलावा बदांयू जिले में 650 करोड़ रुपये के निजी निवेश से 130 मेगावाट क्षमता की सौर विद्युत परियोजनाओं की कमिशनिंग की जा चुकी है। इन 130 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं की स्थापना से वर्ष में अनुमानतः 239.14 मिलियन यूनिट का उत्पादन अपेक्षित किया गया है जो कि ग्रिड में इनजेक्ट की जायेगी।
New Education Policy 2020: मोदी सरकार ने उठाया शिक्षा क्षेत्र में बड़ा क्रांतिकारी कदम
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने कहा कि अब प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से लगातर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब इसी क्रम में मैसर्स अवादा नान-कन्वेशनल इनर्जी लिमिटेड की तरफ से 21 फरवरी को तहसील दातागंज जिले बदायूं में 30 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना की कमिशनिंग की गई है। उससे पहले बदायूं जिले की तहसील के बिल्सी में मैसर्स तालुत्ताई फाइव प्रोजेक्टस लिमिटेड की तरफ से 5 जनवरी को 50 मेगावाट क्षमता की और सहसवान तहसील में मैसर्स अदानी सोलर इनर्जी फोर प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात की तरफ से 50 मेगावाट क्षमता की परियोजना की कमिशनिंग 29 जनवरी को की गई है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
