दिल्ली हवाईअड्डे पर लगाए जाएंगे 35,000 पौधे, वायु प्रदूषण को देंगे टक्कर

दुनिया के बड़े एयरपोर्टों में शुमार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई)आने वाले यात्रियों को पर्यावरण प्रदूषण रहित वातावरण उपलब्ध कराएगा।

दिल्ली की आबो-हवा में घुलती जहरीली हवा को देखते हुए अब यहां पर 35,000 पौधे लगाए जाने है। यहां पर लगाए गए देश-विदेश हजारों पौधे इस समय पूरे वातावरण को शुद्ध रखे हुए है। अब यहां एयरपोर्ट एयर पर प्यूरीफायर लगाने के बजाए एयरपोर्ट 35,000 इनडोर एयर प्यूरिफाइंग प्लांट्स लगाने की योजना बनाई गई और प्लांट का काम शुरू भी कर दिया गया है।
एयरपोर्ट ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेश्नल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि वह हर साल 1000 पौधे लगा रहा है। उनके अनुसार औषधीय गुण वाले पौधे प्रदूषित हवा सोख कर शुद्ध हवा छोड़ते हैं। इसके कारण दिल्ली के वायु प्रदूषण का वहां कोई प्रभाव नहीं है एक्सटर्नल लैंडस्केपिंग की बात करें तो आईजीआई का 3.9 मिलियन वर्गफुट का एरिया पौधों से ढका हैं।
ये पौधे कार्बन डाइआक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। हवा को प्राकृतिक तरीके से शुद्ध करने लिए फूलों वाले पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं जिन कैसिया फिस्टुला, स्पाइडर, एस्तोनिया, स्नेक प्लांट औक बैम्बू पाम जैसे कई इनडोर प्लांट्स शामिल हैं। ये पौधे टर्मिनल के बाहर व अंदर के अलावा, लॉन, वहां की सड़कें, सेंट्रल स्पाइन एरिया में लगाए जा रहे हैं।
इससे एयरपोर्ट पर हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। विभिन्न एजेंसियां एयरपोर्ट पर प्रदूषण की स्थिति पर लगातार निगरानी करती रहती है। पर्यावरणविद् की मानें तो महानगर में चूंकि जमीन की कमी है। इसलिए वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए घर व परिसर में औषधीय गुण वाले पौधे लगाने के प्रयास भी लाभकारी साबित होंगे। इस दिशा में आईजीआई एयरपोर्ट पर अपनाया गया हरियाली का मॉडल एक बेहतर अनुभव प्रदान कर रहा है।
ये पौधे लगाए जाएंगे

यहां के वातावरण को बेहतर बनाने के लिए इस समय स्पाइडर प्लांट, गोल्डन पोथोस, विपिंग फिग, स्नैक प्लांट, बंबू प्लांट, फिकस वीरेन, कैसिया फिस्टुला, एल्स्टनिया विद्वानों, एंथोसेफलस कैडम्बा, फिकस लिराटा, पेलटॉपहोरम फेरुगिनियम, डेलोनिक्स रेजीया, जैकराडा मिमोसिफोलिया, मिमुसॉप्स एलेंगी, कोल्विला रेसमोस, पटरोस्पर्मम एसिरिफोलियम, बुटी मोनोस्पर्मा, बोहिनिया ब्लेकाना, ताबेबुआआ और श्लेचेरा त्रिजुगा के पौधे लाए जाएंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
