पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल से अपनी दुल्हनियां लेने जाएंगे 258 दूल्हे

एक समय था जब लगभग हर लड़की का सपना होता था कि उसका होने वाला दूल्हा सफेद घोड़े पर सवार होकर उसे लेने आएगा, घोड़े की जगह कार ने ली... अब एक ऐसा नजारा आपको देखने को मिलेगा जब दूल्हा साइकिल पर सवार होकर अपनी दुल्हनियां लेने आएगा!
दूल्हे के इस फैसले पर उसकी दुल्हन गर्व से फूले नहीं समा रही है... क्योंकि इसके पीछे का मकसद ही कुछ ऐसा है कि हर कोई कहेगा वाह!
दरअसल गुजरात के सूरत में 7 नवंबर को सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज ने सामूहिक विवाह का आयोजन किया है। इस आयोजन में 258 दूल्हे अपनी दुल्हनियां को लेने के लिए अपने परिवार के साथ साइकिल पर आएंगे।
यह अनोखी पहल ट्रैफिक और पल्यूशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए की जा रही है। यह साइकल यात्रा सुबह साढ़े आठ बजे वराछा के सौराष्ट्र भवन से शुरू होगी और सरदार चौक, वराछा रोड, रेलवे अंडरग्राउंड से लेकर लंबे हनुमान रोड और फिर हंसा सोसाइटी से होते हुए वापस वराछा रोड से निकलकर लोकसमर्पण रक्तदान केंद्र पर खत्म होगी।
एक तरफ जब इस समय पूरा उत्तर भारत खासकर दिल्ली और सूरत में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो ऐसे में इस तरह के प्रयास जरूर सुकून देने वाले हैं और इनकी सराहना होनी चाहिए।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
