2 साल का बच्चा बना सबसे कम उम्र का ऑर्गेन डोनर, बचाईं 4 जिंदगी

दो साल का एक बच्चा महाराष्ट्र का सबसे कम उम्र का अंगदाता बन गया है। मुंबई के इस बच्चे ने 4 लोगों की जिंदगी बचाई है। ये बच्चा ब्रेन डेड हो गया था, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उसके अंगों का इस्तेमाल करके गंभीर बीमारी से जूझ रहे 4 लोगों को नई जिंदगी दी। इस बच्चे का दिल, दोनों किडनी, लिवर और कॉर्निया डोनेट की गईं।
पुणे के इस बच्चे का नाम इवान प्रभु है। उसे ब्रेन ट्यूमर था, जिसके बाद 4 फरवरी को उसे बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। रविवार को डॉक्टर्स ने बच्चे को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद उसके परिवार वालों ने बच्चे के अंगों को दान करने का फैसला लिया। बच्चे का हार्ट, किडनी, लिवर और आंखें दान कर दी गईं है।
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने अपनी सूझबूझ से टाला बड़ा हादसा

अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे को ब्रेनस्टेम ट्यूमर था। मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, डॉक्टर्स ने बताया कि उस बच्चे के सभी अंग ठीक से काम कर रहे थे। बॉम्बे अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे का हार्ट चेन्नै के अपोलो अस्पताल में भेजा गया है। एक किडनी लीलावती, जबकि दूसरी ग्लोबल अस्पताल को भेजी गई है। वहीं लिवर ठाणे स्थित ज्यूपिटर अस्पताल को दिया गया है। इसके अलावा बच्चे की आंख अंधेरी के एक आई बैंक को दी गई है। बॉम्बे अस्पताल के जनरल फिजिशियन गौतम भंसाली और वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि बेहद कम उम्र में बच्चे को खोने के बाद भी अभिभावक दूसरों कि जिंदगी बचाने के बारे में सोचे यह बहुत बड़ी बात है।
यह भी पढ़ें : इस सिपाही ने अपनी जान दांव पर लगा बच्चे को डूबने से बचाया
इवान के पिता यति प्रभु ने कहा कि वह स्थिति में नहीं हैं कि कुछ बोल सकें, लेकिन एक बात कहना चाहते हैं - भले ही उनका बेटा आज उनके पास नहीं है, लेकिन उन्हें खुशी है कि उसने दूसरे लोगों की जिंदगी बचाई।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
