अब व्हाट्सऐप बताएगा ट्रेन का स्टेटस, जानिए उससे जुडी बातें

ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को अक्सर ट्रेन के लेट होने या कैंसिल होने की शिकायत होती है। कई बार स्टेशन पर पहुंचने के बाद पता चलता है कि ट्रेन इतने घंटे लेट है। हम आए दिन ऐसी बातें सुनते हैं कि कई ट्रेन्स अपने तय समय से 8-8 घंटे लेट चल रही हैं और लोगों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है।
लेकिन अब आपको परेशान होनी की जरूरत नहीं है। अब आपको किसी भी ट्रेन का लाइव स्टेटस घर बैठे मिल जाएगा। आप अपने व्हाट्सऐप पर ही ट्रेन का स्टेटस जान सकते हैं।
अब तक ट्रेन के बारे में जानने के लिए आपको पूछताछ कक्ष में फोन करना पड़ता था या फिर इंटरनेट पर पीएनआर के जरिए जानकारी लेनी पड़ती थी लेकिन इन साइटों पर सही तरीके से जानकारी अपडेट नहीं होती है। कभी कभी ट्रेन लेट होती लेकिन इस पर राइट टाइम ही दिखाती है। लेकिन अब आप अपने व्हाट्सऐप के जरिए जानकारी पा सकते हैं। इसके लिए आपको बस 7349389104 नंबर अपने फोन में सेव करना होगा और व्हाट्सऐप से मैसेज करना होगा।
व्हाट्सऐप पर ट्रेन की जानकारी पाने के लिए आपको 7349389104 नंबर सेव करने के बाद केवल ट्रेन नंबर डालना होगा। इसके बाद कुछ देर में आपको जानकारी मिल जाएगी। आपको इसमें ट्रेन के डिपार्चर से लेकर उसके स्टेशन के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
