
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ में हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। इस शो में शामिल हुए YouTubers और इंफ्लुएंसर्स की भाषा को लेकर कड़ी आलोचना हो रही है। खासतौर पर अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) उर्फ ‘The Rebel Kid’ के एक बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है।
कौन हैं Apoorva Mukhija उर्फ ‘The Rebel Kid’?
अपूर्वा मुखिजा, जो सोशल मीडिया पर ‘Kaleshi Aurat’ और ‘The Rebel Kid’ के नाम से जानी जाती हैं, ने इंस्टाग्राम रील्स और स्किट्स के जरिए लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान अपनी बेबाक शैली और आक्रामक कंटेंट से लोगों का ध्यान खींचा।
उनकी लोकप्रियता उन्हें बड़े ब्रांड्स तक ले गई, लेकिन उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। वे अपनी बेबाक टिप्पणी और तीखी भाषा के लिए जानी जाती हैं, जिसे लेकर वे अक्सर आलोचना का शिकार होती हैं।
समय रैना के शो में विवादित बयान
हाल ही में समय रैना के शो ‘India’s Got Latent’ में अपूर्वा मुखिजा के एक बयान ने विवाद को जन्म दे दिया। इस शो में उनके साथ YouTuber रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps), आशीष चंचलानी, और स्टैंड-अप कॉमेडियन जसप्रीत सिंह भी शामिल थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपूर्वा मुखिजा ने शो के दौरान एक महिला के शरीर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, और इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले भी रह चुकी हैं विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब Rebel Kid विवादों में घिरी हैं। इससे पहले दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) में हुए एक कार्यक्रम के दौरान भी वे हेकलर्स से भिड़ गई थीं। एक वीडियो में वह एक व्यक्ति को धमकी देती नजर आईं:
“100 बार और तोड़ूंगी और तू इधर आजा, तेरी हड्डियां भी तोड़ दूंगी!”
पुलिस की जांच और सोशल मीडिया पर विरोध
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस रणवीर अल्लाहबादिया के घर पर पहुंच चुकी है, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि इस विवाद में शामिल अन्य मेहमानों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
नेटिज़न्स ने शो के सभी अतिथियों को बैन करने की मांग की है और उनके द्वारा अशोभनीय भाषा और अनुचित कंटेंट को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है और अपूर्वा मुखिजा समेत अन्य मेहमानों पर क्या कार्रवाई होती है।