सोसाइटी
हमीरपुर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को मिला योगी सरकार का साथ
29 April 2022उत्तर प्रदेश सरकार बीते दिन हमीरपुर में रोडवेज की दो बसों की भिडंत से लगी आग में घायल हुए 3 दर्जन यात्रियों को राहत पहुंचा रही है। खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान घटना का लिया। प्रशासन को घायलों की मदद करने के लिए निर्देश दिए। जिसके बाद प्रशासनिक अमला घायल लोगों के लिए उचित व्यवस्था बनाने में जुट गया। बात दें कि योगी सरकार घायलों को आर्थिक राहत पहुंचाने का काम भी कर रही है। इसके तहत प्रशासन ने मामूली घायलों को 5 हजार और गंभीर घायलों को 20 हजार की आर्थिक राहत दी है।
यूपी में बिजली कटौती को लेकर आया ऊर्जा मंत्री का बयान, जानिए क्या कहा
27 April 2022उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच यहां के गांव और कस्बों में घंटों बत्ती गुल रहने लगी है। जिसकी शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची। सोमवार को सीएम ने अधिकारियों से बात करके बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित करने और बिजली चोरी पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच राज्य के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने बिजली कटौती का कारण बताते हुए कहा है कि गर्मी में बढ़ती मांग के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि आधिकारिक तौर पर, ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति 16 घंटे, नगर पंचायत कस्बों को 21 घंटे और तहसील मुख्यालयों को 21 घंटे से अधिक की है, जबकि जिला मुख्यालयों, नगर निगमों और बड़े शहरों को बिजली कटौती से छूट दी गई है।
क्या हुआ जब सीएम के नाम से ‘योगी’ हटाने के लिए हाईकोर्ट में दायर की हुई याचिका
26 April 2022उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके दोबारा मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से ‘योगी’ हटाने को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई है। याचिकाकर्ता ने याचिका में लिखा है कि सीएम अपने नाम में ‘योगी’ शब्द को डॉक्टर या इंजीनियर के टाइटल की तरह प्रयोग कर रहे हैं। इसको लेकर हाई कोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस पीयूष अग्रवाल की बेंच ने सुनवाई की। कोर्ट ने याची पर एक लाख रुपये का हर्जाना भी लगाने के साथ इस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। वहीं, 6 हफ्ते में रकम जमा करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, हर्जाने की यह रकम विकलांग केंद्र को दी जाएगी।
क्या है कर्नाटक में शुरू हुआ बाइबिल विवाद, साम्प्रदायिक विवादों में जुड़ी एक और कड़ी
25 April 2022कर्नाटक काफी समय से साम्प्रदायिक विवादों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। स्कूल में हिजाब पहनने पर विवाद के बाद अब बाइबिल के पाठन पर विवाद तूल पकड़ रहा है। दरअसल, एक प्राइवेट स्कूल के निर्देशों की सूची में लिखा गया है कि पैरेंट्स अपने बच्चों को बाइबिल ले जाने के लिए मना नहीं करेंगे। प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य रूप से बाइबिल लानी होगी और पढ़ना होगा। वहीं, मामले का पता चलते ही हिंदू संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं। उनका कहना है कि यह कर्नाटक शिक्षा अधिनियम का उल्लंघन है।
पैसे के अभाव में बच्चों की नहीं छूटेगी पढ़ाई, सीएम योगी उठाएंगे खर्च
23 April 2022योगी सरकार राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को एक सौगात देने जा रही है। यूपी में किसी भी विद्यार्थी को पैसों के अभाव की वजह से उच्च स्तरीय पढ़ाई नहीं रोकनी पड़ेगी। यदि कोई विद्यार्थी इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए इच्छुक है तो वह अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता किए बगैर अपनी डिग्री पूरी कर सकेगा। इसमें योगी सरकार उनके साथ खड़ी होगी। स्नातक स्तर की सामान्य पढ़ाई से लेकर राजकीय कॉलेजों से इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई का खर्च उठाएगी।
स्वामी प्रसाद मौर्य का पूर्व सचिव गिरफ्तार, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी
21 April 2022उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने ठगी के करने वाले एक गिरोह को धरदबोचा है। खास बात यह है कि इस गिरोह में योगी कैबिनेट के पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के सचिव रहे अरमान खान भी शामिल हैं। एसटीएफ इससे पहले भी पांच अन्य आरोपियों को लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र से पकड़ चुकी है। सभी से पूछताछ जारी है। अरमान खान को दो दिन पहले ही एसटीएफ ने कुशीनगर जिले के पडरौना से उठाया था। पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
देश में ‘लाइव इमरजेंसी मॉनिटरिंग सिस्टम’ संचालित करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश- सीएम योगी
20 April 2022उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की पहली बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। मंगलवार को हुई बैठक में सीएम योगी ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभागों के प्रस्तुतीकरण के दौरान कई आदेश और निर्देश दिए हैं। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
लाउडस्पीकर पर अज़ान देने को लेकर चल रहे विवाद पर मुख्यमंत्री योगी ने दिया ये आदेश
19 April 2022दिल्ली में हनुमान जयंती पर भड़के हिंसा के बाद से उत्तर प्रदेश में धार्मिक संबंधित कार्यक्रमों पर योगी सरकार की पैनी नजर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में शोभायात्रा या जुलूस निकालने से पहले प्रशासन से अनुमति लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लाडस्पीकर पर अज़ान देने को लेकर विवाद पर सीएम योगी ने माइक की आवाज को परिसर तक ही रखने का आदेश दिया है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां चार मई तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। जो अधिकारी पहले से अवकाश पर हैं उनसे भी 24 घंटे के अंदर ड्युटी पर लौटने को कहा गया है
सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की लखीमपुर मामले में आशीष मिश्रा की जमानत
18 April 2022उत्तर प्रदेश के विवादित केसों में से एक लखमीपुर केस में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अहम फैसला सुनाया है। इस फैसले के अनुसार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत रद्द हो गई है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अशीष मिश्रा की जमानत को मंजूरी दे दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए कहा है कि हाई कोर्ट ने जमानत का आदेश देते समय पीड़ित पक्ष को नहीं सुना। बिना सभी तथ्यों को ध्यान में रखे आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से जमानत याचिका पर दोबारा सुनवाई के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हाई कोर्ट तेज़ी से सुनवाई करे और 3 महीने में आदेश देने का प्रयास करें।
यूपी में कोरोना के फिर से बढ़ रहे मामले, रोकथाम के लिए सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
16 April 2022उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 73 हजार 881 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 106 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं, गुरुवार को 90 मरीज मिले थे। सबसे ज्यादा मरीज गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में मिले हैं। इसके आलावा यूपी में चौबीस घंटों के दौरान 37 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। ऐसे में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 507 हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे एनसीआर को अलर्ट मोड में रखने के आदेश देते हुए कहा है कि मंत्री समय- समय पर डीएम, सीएमओ से बात करके स्थिति की समीक्षा करें। हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी। इसी के साथ ही टीम 9 की मीटिंग में सीएम योगी ने गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में कोविड पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के आदेश भी दिए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
- जल्द लॉन्च हो रही है एक ऐसी डिवाइस जो शराब सूंघते ही बंद कर देगी गाड़ी
- बिना इंटरनेट के भी अब कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर, बस करना होगा इन आसान स्टेप्स को फॉलो
- अगर आप भी ई-पासपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो जान लें कब शुरू होगी ये सुविधा
- गूगल के पास हैं आपके सारे सवालों के जवाब, लेकिन कैसे? पढ़िए इसके पीछे की ट्रिक
