इस युवा ग्राम प्रधान ने बदल दी अपने गांव की तस्वीर, अब सबकुछ है हाईटेक

जहां एक तरफ ग्रामीण युवा पढ़ाई के बाद बड़े शहरे में अच्छी नौकरी करना चाहते हैं, वहीं पर एक युवा ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई के बाद ग्राम प्रधान बनना पसंद किया। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर बर्डपुर ब्लॉक के गौहनिया गांव के सर्वेश कुमार जायसवाल (25 वर्ष) जिले के सबसे कम उम्र के प्रधान के साथ ही जिले में सबसे शिक्षित प्रधान भी हैं।
बदल दी गांव की तस्वीर
सिद्धार्थनगर जिले का यह गांव सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई जैसी सुविधाओं से लैस है। इस जिले के बर्डपुर ब्लॉक के गांव देवीयापुर, गौहनिया सीसी टीवी कैमरा, वाईफाई, लाउडस्पीकर, शौचालय आदि सुविधाओें से लैस हो गया है। यह काम ग्राम पंचायत पिपरसन के युवा ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार जायसवाल ने अपने निजी बजट व ग्रामवासियों के सहयोग से किया है।
पिछले दिनों भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित सरपंच, प्रधान एवं ग्राम सचिवों का क्षमता निर्माण कार्यक्रम से प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद युवा ग्राम प्रधान की सोच बदल दी। जिन्होंने अपने पास से सबसे पहले ग्राम पंचायत के एक गाँव में लोगों के सहयोग से वेबसाईट, सीसी टीवी कैमरा, निःशुल्क वाईफाई, लाउडस्पीकर आदि लगवाया।
कैसे शुरू हुआ सफर?
सर्वेश ने बीटेक करने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर काम भी किया। अपने ग्राम प्रधान बनने के बारे में सर्वेश बताते हैं, "विगत प्रधानी चुनाव का माहौल बहुत जोर पर चल रहा था। उसी बीच एक दिन मेरे मन में अपने ग्राम पंचायत के गांव को घूमने का मन किया और अपने गाँव के एक साथी के साथ निकल पड़ा। जब अपने गांव की स्थिति देखी तो मेरे मन बहुत ही दु:ख हुआ।
सर्वेश जीत गए चुनाव
वो बताते हैं, " पिछले साल 28 दिसम्बर को चुनाव होने थे और मैं 15 दिसम्बर को पहली बार अपने ग्राम पंचायत में पैर रखा था। ऐसे में मैंने वहीं निर्णय लिया कि अब हमें गांव के लिए कुछ करना है। बस मैं चुनाव लड़ने की तैयारी की और 13 जनवरी को जब चुनाव का परिणाम आया तो मैंने 172 वोटों से जीत दर्ज की और ग्राम पंचायत पिपरसन का प्रधान चुना गया। ग्राम प्रधान बनते ही सर्वेश ने अपने गांव में विकास कार्य शुरू कर दिया। सर्वेश ने अपने पास से ही गरीबों को कंबल बांट दिए थे।
ग्राम पंचायत की वेबसाइट बनाई
सर्वेश ने ग्राम पंचायत की वेबसाइट भी बना ली है। इस वेबसाइट के जरिए कोई भी कहीं से ग्राम पंचायत की पूरी जानकारी ले सकता है। सर्वेश बताते हैं, "पिछले महीने पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रधानों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम में वहां नयी चीजों को सीखने का अवसर मिला। उसी को देखते हुए अपने गाँव को हाईटेक और डिजिटल गाँव बनाने के लिए मैं अब अपने गाँव में वाईफाई, सीसीटीवी, माइक्रो स्पीकर भी लगा रहा हूं।
गांव के लोगों को मिलने लगी सुविधा
अब गांव के लोगों को इससे अच्छी सुविधा मिल रही है। गांव में सीसी टीवी कैमरा लगने से गांव की हर एक गतिविधियों पर नजर रहेगी। वाई-फाई की सुविधा अब हर लोग मोबाइल से ही सारा काम कर ले रहे हैं। लाउडस्पीकर से गांव को लोगों को हर प्रकार की सुविधाओं को घर बैठे ही स्पीकर के जरिये से जानकारी मिल जाया करेगी।
ग्राम प्रधान सर्वेश जायसवाल कहते हैं, ‘आज लोग युवाओ पर भरोसा रखते हैं और युवा, लोगों की हर सोच को समझते हैं। अभी तो केवल एक ही टोले के लोगों को यह सुविधा मिल रही आगे ग्राम पंचायत पिपरसन के सभी टोले इस सुविधा से लैस होंगे।’
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
