हर कोई यूपी में सुरक्षित है: सीएम योगी

उत्तरप्रदेश के प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अपने एक साक्षात्कार में यह दावा किया है कि यूपी में हर कोई सुरक्षित हैं। सीएम योगी ने कहा है कि ‘’किसानों को इस वक्त एमएसपी से डेढ़ गुना ज्यादा मिल रहा है। जबकि महिलाओं को डबल इंजन की सरकार का सबसे अधिक फायदा मिला है। हर कोई यूपी में सुरक्षित हैं।‘’
आगे सीएम योगी ने कहा कि ‘’ इसके साथ योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है। पिछले सात साल में भाजपा सरकार में देश ने पूर्व सरकारों की तुलना में बहुत तरक्की की है। साथ ही यूपी को लेकर कहा कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। वहीं, निवेश, रोजगार, अन्नदाता की कर्ज माफी के साथ पीएम सम्मान निधि जैसे तमाम काम किए हैं।
उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि ‘’ इस विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पहले जैसा ही बहुमत मिलेगा। हम 300 सीटों के आंकड़े को पार करेंगे। सर्वे, ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल क्या कह रहे हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। साथ ही कहा कि छह महीने पहले सपा गठबंधन कहां था। इसके बाद तीन महीने पहले, एक महीने पहले और अब कहां है। जनता ने सपा गठबंधन को ठुकरा दिया है। यही नहीं, टिकट वितरण के बाद तो उनकी हालत और पतली हो गयी है।
सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि ‘’ 2014 लोकसभा चुनाव में भाई-बहन (राहुल गांधी-प्रियंका गांधी) की जोड़ी आयी। इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव में दो लड़कों (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) की जोड़ी ने दम दिखाया। यही नहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में तो महागठबंधन बन गया था, जिसमें सपा, बसपा, कांग्रेस और लोकदल शामिल थे। इसे भाजपा की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। यही नहीं, इस महागठबंधन के बाद भी भारतीय जनता पार्टी 64 सीट पाकर नंबर एक रही थी। बसपा को दस सीटें, सपा को पांच सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिली थी। वहीं, एकाध दल का खाता भी नहीं खुला था।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
