...जब PM मोदी 10 मिनट पहले पहुंच गए, बोले- स्कूल भी पहले पहुंचता था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं। ऐसा ही कुछ राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के दिन एक बार फिर पीएम मोदी ने कर सबको चौंका दिया। दरअसल मोदी वोटिंग शुरू होने से 10 मिनट पहले ही मतदान करने पहुंच गए थे। मोदी को सामने देख पोलिंग ऑफिसर भी असमंजस में पड़ गए। हालांकि मोदी ने थोड़े इंतजार के बाद तय समय पर ही वोट डाला।
विपक्षी सांसदों से सहयोग की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। संसद परिसर में पहले मोदी मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने विपक्षी सांसदों से सत्र के दौरान सहयोग की अपील की और फिर वह मतदान के लिए आगे बढ़ गए। आपको बता दें, सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान भी होना था। इसके मद्देनजर पीएम मोदी थोड़ा जल्दी संसद पहुंचे।
स्कूल भी पहले पहुंचता था
पीएम मोदी वोटिंग टाइम शुरू होने का इंतजार करते दिखे। हैरान अधिकारियों से मोदी ने कहा कि वे स्कूल भी टाइम से पहुंचते थे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होना था, लेकिन मोदी 10 मिनट पहले ही बूथ पर पहुंच गए। मोदी को समय से पहले ही बूथ पर खड़ा देख पोलिंग ऑफिसर्स भी हैरान रह गए। मतदान की प्रक्रिया में अभी कुछ वक्त था, ऐसे में उनके पास पीएम मोदी को इंतजार कराने के सिवा कोई विकल्प नहीं था। मोदी भी अधिकारियों की मन की बात को समझ गए और उन्होंने माहौल को हल्का करने की कोशिश की। मोदी ने समय को लेकर पाबंद रहने की अपनी आदत पर मजाक किया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि कैसे वह स्कूल भी जल्दी पहुंच जाते थे। थोड़े इंतजार के बाद मोदी ने 10 बजे तय समय पर मतदान किया।
GST मतलब 'ग्रोइंग स्ट्रांगर टुगेदर
सत्र शुरू होते ही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पूर्व लोकसभा सांसद विनोद खन्ना, अनिल माधव दवे को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। इससे पहले संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मानसून सत्र का प्रारंभ हो रहा है। गर्मी के बाद, पहली वर्षा एक नई सुगंध मिट्टी में भर देती है, वैसे यह मानसून सत्र जीएसटी की सफल वर्षा के कारण, पूरा सत्र नई सुगंध और नई उमंग से भरा हुआ होगा। उन्होंने GST का नया नाम देते हुए कहा- ‘Growing Stronger Together’। यह जीएसटी की स्पिरिट का दूसरा नाम है, यह सत्र भी उस जीएसटी स्पिरिट के साथ आगे बढ़े।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
