Home /
politics /
video meghalaya chief minister senior leaders of opposition groove to beatles oh my love
भारतीय राजनीति की बदलती तस्वीर, CM के साथ विपक्ष ने किया स्टेज शो
Posted By: Website Admin
Last updated on : September 07, 2018

भारत में राजनीति और राजनेता के बारे में आम जनता ने जो छवि बनाई है या जो छवि बनी है, वो कट्टर दुश्मन की होती है। अक्सर देखा गया है राजनीतिक पार्टियां और राजनेता अपने विपक्षी पर हमले की कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। लेकिन इसी बीच भारतीय राजनीति से ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो इस धारणा को पलट देती है।
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की बेटी की शादी के मौके पर विपक्षी दल युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता डोनकापुर रॉय और पॉल लिंदोह ने भी शिरकत की और जमकर जश्न मनाया।
आप भी देखें वीडियो
आपको बता दें, मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा की बेटी की शादी हाल ही में हुई है। शादी के मौके पर तीनों ही नेताओं ने साथ मिलकर जश्न मनाया और स्टेज पर गाना गाया और डांस भी किया। तीनों ने मिलकर मशहूर 'क्लासिक बीटल्स' एलबम का 'ऑल माई लविंग' गाया।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
