सांसद वरुण गांधी ने अपनी सैलरी से 28 घर बनवाकर गरीबों को सौंपे

केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद ऐसी कई खबरें आई कि सांसदों ने अपने इलाकों में कई ऐसे काम किए जिससे वो चर्चा में आने लगे। ऐसे ही बीजेपी के एक सांसद है वरुण गांधी। वरुण ने अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में एक खास पहल की है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को घर की सौगात दी है। साथ ही उन्होंने कई किसानों के कर्ज माफी में भी सहयोग किया है।
बनवाए 28 घर
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने सुल्तानपुर के लंभुआ ब्लॉक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को 28 नए घर सौंपे। इन घरों को वरुण गांधी ने निजी फंड्स और लोगों द्वारा दिए गए दान से बनवाया है। लाभार्थियों का चुनाव तीन श्रेणी में किया गया। इनमें वो परिवार हैं जो अपने कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं। जिनकी फसल खराब हो गई है या फिर जिनके पास अपनी पूंजी नहीं है।
समाज में नया आंदोलन शुरू करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि उनके इस कवायद का कोई राजनीतिक या फिर चुनावी रिश्ता नहीं है। किसानों का चुकाया कर्ज वरुण गांधी ने कहा कि लोगों के छोटे-छोटे दान से बड़ा आंदोलन खड़ा किया जा सकता है जिससे कुछ लोगों की जिंदगी बदल सकती है।
तीन साल में 18 करोड़ एकत्र किए
दान के जरिए वरुण गांधी ने पिछले तीन साल में 18 करोड़ एकत्र किए। जिसका इस्तेमाल उन्होंने उन किसानों पर किया जिन पर कर्ज था। वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के 3600 किसानों को कर्ज मुक्त कराने में सहयोग किया। अब इसी तर्ज पर अगले एक साल में करीब 10 हजार किसानों को कर्ज मुक्त करने की कोशिश करेंगे। उनकी योजना इसे देशभर में प्रसारित करने की है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
