यूपी में बीजेपी की फिर बनेगी सरकार, अबकि बार फिर 300 पार: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। पंचायत चुनाव के बाद पार्टियों में समीक्षा का दौर शुरू हो गया है। सत्ताधारी पार्टी की तरफ से एक बार फिर बहुत ही मजबूती के साथ में दावेदारी किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। आज पार्टी कार्यालय पहुंचें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष मंत्रियों और नेताओं से पार्टी कार्यालय में फीडबैक ले रहे हें। प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुंचें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दावा कि भाजपा एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पार्टी एक बार फिर से 300 से अधिक सीटें पाएगी और विजय होकर पुनः सरकार बनाएगी। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह से मुलाकात के बाद मीडिया को यह बयान दिया।
थर्ड वेव को रोकने के लिए सीएम योगी का पूर्वांचल के लिए यह खास प्लान
पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह दो दिन के लिए लखनऊ आए हुए हैं। यहां पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फीडबैक लेने के लिए आज प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों को पार्टी कार्यालय बुलाया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा आज उन्होंने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित अन्य मंत्री से बातचीज की। राष्ट्रीय महामंत्री की तरफ से इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि अगर प्रदेश में आज चुनाव हो जाए तो फिर परिणाम क्या होंगे। यही नहीं, जनता के बीच में सरकार के प्रति क्या धारणा है और क्या विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुत के साथ में सरकार बनेगी। सरकार और संगठन के बीच में अभी कहां पर खामियां है, इन सब प्रश्नों का जवाब ढूंढा जा रहा है।
कोविड टेस्ट के मामले में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में हुए 3,58,243 टेस्ट
बता दें, प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद आखिर क्या माहौल जनता के बीच में बना है, इसका मंथन करने के लिए पार्टी के पदाधिकारी आए हुए है। अब पार्टी के नेताओं की तरफ इसबार पर जोर दिया जा रहा है कि आखिर कैसे करके 2022 में जीत पक्की होगी। कोरोनाकाल में ही हुए पंचायत चुनाव के दौरान आखिर क्या परिणाम रहा है, इस पर भी समीक्षा की जा रही है। पार्टी के पदाधिकारियों के साथ वह पंचायत चुनावों में अपनाई गई प्रक्रिया की समीक्षा भी कर रहे हैं औऱ जान रहे हैं कि कहां पर कमियां रह गई थी और उनको सुधारने के लिए सरकार को क्या कदम उठाने चाहिए।
अगर नहीं आईडी तब भी लगेगा टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
