सहारनपुर में गृह मंत्री ने कहा- पूर्व की सरकार में अपराधी रहते थे बेखौफ

सहरानपुर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। उन्होंने पुवांरका गांव में मां शाकंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास किया। विश्वविद्यालय का शिलान्यास करते हुए गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकार पर निशाना साधा।
गृह मंत्री अमित शाह सहारनपुर में बोलते हुए कहा कि मेरे लिए यह बहुत शौभाग्य की बात है कि मैं इस पवित्र और एतिहासिक भूमि पर मां शांकभरी देवी विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए आया हुआ हूं और यूपी सरकार ने मुझे आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में उत्तर प्रदेश में जमकर विकास हुआ है। पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उन सरकारों ने कितना काम कराया है, उसको जनता अच्छे से जान रही है। उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में योगी जी ने विकास कराने के साथ ही साथ जो काम किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश के क्राइम के आंकड़े देख लीजिए। अब पहले से उत्तर प्रदेश बहुत ही बदल गया है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों में हुए अपराध और वर्तमान सरकार में हुई हत्या, लूट और अन्य सभी अपराधों के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि अब यूपी में भाजपा की सरकार में अपराध बहुत ही कम हुआ है। उन्होंने पुरानी सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि वो तो सिर्फ विकास का वादा करते थे, लेकिन वादा तो हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और देश की सड़कों के लिए अधिक से अधिक काम करके बेहतर विकास किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तीन तलाक, 370 जैसे कई बड़े मुद्दे खत्म करके लोगों को साबित कर दिखाया है कि भाजपा सरकार में आखिर क्या कुछ किया गया है।
कैराना में बोले सीएम योगी: पलायन करने वाले व्यापारी करें 'घर वापसी'
उन्होंने अपना भाषण समाप्त करते हुए सहारनपुर की जनता से पूछा की क्या इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 300 सीटें मिलेंगी या फिर नहीं मिलेंगी। इस पर वहां की जनता ने शोर मचाते हुए कहा कि 'हां'। उन्होंने कहा कि यहां पर बनने वाले विश्वविद्यालय न सिर्फ युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें बेहतर तरीके से पढ़ाई का माहौल भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंदर कभी गुंडा माफिया जैसे तत्वों का शासन हुआ करता था। अब उत्तर प्रदेश उससे पूरी तरह से मुक्त हो चुका है। उन्होंने पश्चिमी यूपी के बारे में कहा कि अब वेस्ट यूपी को उसका सम्मान मिल गया है। अब यहां पर सबकी बेटियां और बहन पढ़ाई कर रही है। अब उनके खिलाफ कोई भी आवाज भी नहीं उठा सकता है। विकास का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कभी जहां दिल्ली से सहारनपुर आाने में आठ घंटे लगते थे, वह अब महज तीन घंटे का हो गया है। मोदी सरकार की तरफ से शहरों की दूरियां घंटों में कम हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर घर बिजली और गैस पहुंचाई है। शौचालय बनवाने का भी बेहतर तरीके से काम हुआ है। अब हर घर में पांच लाख तक की स्वास्थ्य सेवाओं को भी मुक्त किया गया है, इसका एक सुंदर कार्ड भी बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे यूपी के चुनाव प्रभारी, अर्जुनराम सहित सात होंगे सह प्रभारी
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
