यूपी में भाजपा का साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा, आज सीएम पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार आज अपने साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा कर रही है। साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर यूपी की बीजेपी सरकार आज प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी उपलब्धियों को गिनाएंगी। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जहां लखनऊ में जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।
भाजपा का 11 सितंबर से चलेगा बूथ विजय अभियान, जानिए प्लान
वहीं, सरकार के मंत्री व विधायक जिलों में रिपोर्ट कार्ड मीडिया के माध्यम से जनता के बीच में प्रस्तुत करेंगे। रिपोर्ट कार्ड के रूप में योगी सरकार ने साढ़े चार साल पूरे होने पर एक बुकलेट भी छपवाई है। सरकार की तरफ से छपवाई गई इस बुकलेट में विकास की ढेर सारी बातें है, लेकिन उन सब पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की भगवान श्रीराम के साथ के साथ छपी तस्वीर है। बता दें, इस बार बीजेपी विकास के नारे के साथ ही साथ राम का भी सहारा ले रही है।
इस संबंध में बीजेपी के प्रवक्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भगवान राम उनके लिए कभी राजनीतिक मुद्दा नहीं रहे। बीजेपी हमेशा ही आस्था का सम्मान करती है। उन्होंने बताया कि आस्था का सम्मान के ही कारण योगी सरकार अयोध्या में दिवाली मनाती है, तो मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव भी मनाती है। यही नहीं, सरकार बरसाने में होली मनाती है तो काशी में देव दीपावली भी मनाती है। इसके अलावा आस्था से जुड़े हर आयोजन को बीजेपी सरकार विस्तार देने में जुटी हुई है।
अलविदा कल्याण सिंह: अंतिम यात्रा में पहुंचे अमित शाह, कहा-हमेशा खलेगी बाबू जी की कमी
बीजेपी यह भी देना चाहती है संदेश
बीजेपी सरकार इसी के साथ ही एक संदेश भी देना चाहती है। बता दें, कभी बीजेपी को रोकने के लिए एक नारा दिया गया था ‘मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम’। इसके अलावा भगवान श्रीराम को लेकर कई नारे लगाए गए है। अब समय बदला और भगवान श्रीराम के साथ में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम, शिवसेना सहित अन्य सभी छोटे दलों के नेताओं ने भी रामलला के दर्शन कर मैसेज देने की कोशिश की है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे यूपी के चुनाव प्रभारी, अर्जुनराम सहित सात होंगे सह प्रभारी
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
