पशुओं के लिए चारा काटने से लेकर खुद झाड़ू लगाते हैं यह बीजेपी विधायक

जब राजनीति में ईमानदारी की बात करते हैं, तो बहुत कम ही राजनेता ऐसे होते हैं जो इस तमगे के काबिल पाए जाते हैं। लेकिन हम आज जिस नेता के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उनके नाम की मिसालें दी जाती हैं।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से बीजेपी के नए बने विधायक की ईमानदारी और सादगी पूरे इलाके में मशहूर है। बैजनाथ बेहद साधारण से मकान में रहते हैं, खेती करते हैं और खुद ही जानवरों को चारा खिलाते हैं।
जानवरों के लिए खुद चारा काटते हैं बैजनाथ
बैजनाथ रावत इससे पूर्व में विधायक,सांसद और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भी रह चुके है, बावजूद इसके इनकी ईमानदारी और व्यवहार में कोई कमी नहीं आई। अपने सरल और सीधे स्वाभाव से जनपद में पहचाने जाने वाले ये विधायक आज भी अपने जानवरों की देखभाल खुद करते हैं। अपने जानवरों के लिए खुद चारा काटते हैं। इसके साथ-साथ अपने घर के बाहर खुद झाड़ू लगाते हैं।
बारबंकी की हैदरगढ़ सीट से जीत दर्ज करने वाले बैजनाथ हैदरगढ़ की भूलभुलिया गांव के ही रहने वाले हैं। 1998 में बाराबंकी सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे, दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी के दो बार से विधायक राम मगन को 33 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है, लेकिन इनकी जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया।
बैजनाथ रावत की ईमानदारी की चर्चा भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने चुनावी मंच से की है। विधायक बनने के बाद भी वो ये सब तो करते रहेंगे, इसके साथ ही वह अब अपने जिले में विकास की गंगा बहाने की बात जरूर कर रहे हैं।
बैजनाथ का राजनीतिक कैरियर
वर्ष 1980 में भाजपा से राजनीति की शुरुआत करने वाले भाजपा विधायक बैजनाथ रावत ने बताया कि 1991 में भाजपा के विधायक बनने के बाद मंत्री भी बने, लेकिन उन्हें ज्यादा समय न मिलने की वजह से वो इलाके में ज्यादा विकास कार्य नहीं करवा पाए। उस समय विधायक निधि भी नहीं थी। उसके बाद वो फिर 1993 में चुनाव जीते और सिर्फ 22 महीने ही विधायक रहे। इस दौरान भी विधायक निधि नहीं थी।
इस दौरान भी ज्यादा समय उन्हें नहीं मिला। उन्होंने बताया कि, जब काम करने का मौक़ा नहीं मिलेगा, कार्यकाल नहीं मिलेगा तो संभव है की कोई प्रस्ताव डालेंगे तो वो चार छह महीने में आगे आता है। लेकिन जब हम हट गए तो जो दूसरे लोग जीते तो उन्होंने हमारा प्रस्ताव कैंसिल कर दिया गया। उन्होंने कहा दूसरे नेताओं ने हमारे इलाके में विकास नहीं करवाया।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
