उन्नाव गैंगरेप केस में मायावती ने दी UP पुलिस को सलाह, कहा- हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा ले

उन्नाव रेप मामले में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने यूपी पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीख लेने का सुझाव दिया है। आज सुबह हुए हैदराबाद गैंग रेप के आरोपियों के
एनकाउंटर पर मायावती ने खुशी जताई और कहा कि इस तरह से बलात्कारियों के मन में डर पैदा होगा।उन्होंने ये भी कहा कि हैदराबाद पुलिस की तरह ही उत्तर प्रदेश पुलिस को भी सख्त कदम उठाने चाहिए जिससे यूपी में अपराध के मामले रूक सकें। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि पुलिस ऐसे आरोपियों (रेपिस्टों) को सरकारी मेहमान बनाकर रखती है, जो बड़े शर्म की बात है। पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने में देरी होती है, जो कि गलत है।
ये भी पढ़ें: हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपी एनकाउंटर में हुए ढेर
बीते गुरूवार को आरोपियों ने उन्नाव से रायबरेली जाने के दौरान रेप पीड़िता को मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया था, पीड़िता की हालत गंभीर थी और उसे देर शाम लखनऊ से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया है। मायावती इसी मामले पर बोल रही थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रायबरेली पेशी पर आ रही रेप पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश
हैदराबाद गैंगरेप के चारों रेपिस्ट एनकाउंटर में ढेर
शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस द्वारा घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट करते वक्त चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की और इसके बाद पुलिस ने पीछा करके इन सबको मार गिराया बता दें कि बीते 27 नवंबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया था। इस हैवानियत के बाद आरोपियों ने पीड़िता की हत्या कर दी थी और अपराध पर पर्दा डालने के लिए उसे ब्रिज के नीचे जला दिया था।
उन्नाव: एक किमी तक भागी रेप पीड़िता, खुद किया 112 नंबर पर फोन
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
