देश के भीतर लोकसभा चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं तीन चरण अभी भी बाकी है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक तरफ चुनाव आयोग पूरे प्रयास कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब उत्तर प्रदेश में भी व्यापारियों के साथ-साथ स्कूलों ने भी मतदान करने पर छात्रों को विशेष अंक में छूट देने का वादा किया है। पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की कुल 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है जिनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लखनऊ के स्कूलों ने एक अनोखी पहल की है।
इस पहल के अनुसार यदि किसी छात्र के माता-पिता दोनों ने मतदान में हिस्सा लिया है तो परीक्षा में बच्चे को 10 एक्स्ट्रा मार्क्स दिए जाएंगे। स्कूलों की यह पहल काबिले तारीफ है। यहां तक की चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले स्कूल स्टाफ को भी एक दिन की अतिरिक्त सैलरी देने कभी वादा किया गया है।
माता-पिता के मतदान करने पर बच्चों को मिलेंगे एक्सट्रा मार्क्स
पांचवें चरण की लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कुल 14 सीटों पर मतदान होना है जिसमें राजधानी लखनऊ की लोकसभा की दो सीटें भी शामिल है। राजधानी के स्कूलों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की है। लखनऊ के सेंट्स जोसेफ कॉलेज ने 20 मई को होने वाले मतदान में जिस स्टूडेंट के माता-पिता वोट डालने जाएंगे। उन्हें 10 अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे। यह नंबर किसी एक सब्जेक्ट या फिर टोटल में जुड़ जाएंगे। वहीं, स्कूल स्टाफ के चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा बनने पर उन्हें एक दिन की एक्स्ट्रा सैलरी देने का भी ऐलान किया गया है। राजधानी के दूसरे स्कूल क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने भी माता-पिता के मतदान करने पर 20 अतिरिक्त अंक देने की घोषणा की है। इसके लिए पेरेंट्स को अगले दिन स्याही लगी उंगली दिखाने के लिए आना होगा।
उंगली की स्याही दिखाने पर मिलेगी अतिरिक्त छूट
राजधानी लखनऊ के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने 300 व्यापारियों के साथ मिलकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल की है। यह व्यापारी अपनी दुकानों पर स्याही लगी उंगली दिखाकर 10 से 30% तक छूट पा सकते हैं। अलग-अलग घरेलू उपयोग के सामान की खरीदारी पर छूट देने की घोषणा की है। व्यापारियों की इस पहल से मतदाता भी उत्साहित हैं। वहीं राजधानी में निश्चित तौर पर व्यापारियों की यह पहल मतदान प्रतिशत बढ़ाने में रंग लाएगी।