केंद्रीय मंत्री ने बताया नरेंद्र मोदी क्यों बने पीएम, वजह जान हिल जाएगा पाकिस्तान

पंचायती राज मामलों के राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने हाल ही में एक चौकाने वाला बयान दिया है। यह बयान सुन पाकिस्तान सरकार की नींद उठने वाली है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता कपिल पाटिल ने विवादित मुद्दों पर साहसिक फैसले लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि ‘’2024 तक PoK बन सकता है भारत का हिस्सा।‘’
उन्होंने कहा है कि ‘’कोई भी बढ़ती कीमतों का समर्थन नहीं करेगा। लेकिन नरेंद्र मोदी आलू और प्याज के दाम कम करने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बने हैं। अगर आप चीजों के दाम बढ़ने के पीछे का कारण समझेंगे तो पीएम मोदी को दोष नहीं देंगे। लोग किचन से जुड़े सामान जैसे प्याज के दाम बढ़ने की शिकायत करते हैं, पर 700 रुपये में मटन और 500-600 रुपये में पिज्जा खरीद कर खाते हैं और 10 रुपये का प्याज और 40 रुपये का टमाटर हमें भारी लगता है।"
पटेल ने पीएम के एक बयान को याद करते हुए कहा ‘’मोदी जी ने एक बार बताया था कि पी॰ वी॰ नरसिम्हा राव जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने एक जॉइंट पार्लियामेंट सेशन बुलाई थी और उसमें एक कानून पास किया था। उसके शब्द थे कश्मीर देश की बहुत बड़ी समस्या है। ये समस्या है क्योंकि कश्मीर का एक हिस्सा पाक में है और कभी ना कभी इसे वापस लेना चाहिए, तभी ये समस्या सुलझेगी। ये उम्मीद करने में कोई हर्ज नही है क्योंकि ये सिर्फ मोदी जी कर सकते हैं। हो सकता है कि 2024 तक पाक के कब्जे वाला कश्मीर भारत मे आ जाये।"
उन्होंने कहा ‘’सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही देश के लिए कुछ चीजें हासिल कर सकते हैं। पीएम मोदी को देश का नेतृत्व करते रहना चाहिए। मुझे लगता है, संभवत: 2024 तक पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत में वापस आ जाएगा।"
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
