इस वजह से यूपी के पूर्व सीएम का ट्विटर अकाउंट हो सकता है सस्पेंड

पिछले कुछ दिनों से अखिलेश यादव के ट्विटर अकाउंट से जिस तरह की हरकते हो रही है, उससे अब उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग उठ रही है। लगातार उनकी ट्विटर अकाउंट से की जा रही हरकत से एकाउंट को सस्पेंड किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपनी हरकतों की वजह से हमेशा मीडिया में बने रहते हैं। एक बार फिर पूर्व सीएम ने कुछ ऐसा किया है जिससे सुर्खियों में आ गए हैं। 2 दिन पहले उन्होंने 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए एक व्यक्ति को देखकर अपनी जान को खतरा बताया। हालांकि, उस समय वहां पर युवक की पिटाई कर दी गई थी। वहीं, 16 फरवरी को अखिलेश यादव को लेकर एक नया बवाल खड़ा हो गया है।
भाजपा से खत्म हुआ बाबूलाल मरांडी का 14 साल का 'वनवास'
अखिलेश यादव ने मैसेज और नंबर किया सार्वजनिक
दरअसल, अखिलेश यादव को किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया। जिसमें लिखा था- अमित शाह जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद, टोंटी चोर। उनके इस ट्ववीट को शेयर करने पर लोगों ने आपत्ति जताई।
यह भी पढ़ें: बीजेपी में जेवीएम का होगा विलय, 11 फरवरी को बाबूलाल मरांडी करेंगे बैठक
टि्वटर पॉलिसीज का उल्लंघन
बस फिर क्या था अखिलेश यादव ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट लिया और अपने ट्विटर पर अपलोड कर दिया। लेकिन अखिलेश यादव की यह हरकत टि्वटर यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव किसी भी व्यक्ति का नंबर सार्वजनिक तौर पर किसी को नहीं दिखा सकते। यह टि्वटर पॉलिसीज का उल्लंघन है। तमाम यूजर्स ने टि्वटर इंडिया को टैग करते हुए अखिलेश यादव के अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि यह वक्त राजनीति को लेकर ट्विटर की निष्पक्षता को देखने का है।
यह भी पढ़ें: झारखंड: राजधनवार से चुनाव लड़ेंगे जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी
टोंटी चोर लिखने पर भड़के अखिलेश
जिस व्यक्ति ने अखिलेश यादव को व्हाट्सएप मैसेज भेजा है उसकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने इसे अखिलेश यादव का ही षड्यंत्र बताया है। लेकिन व्हाट्सएप मैसेज में टोंटी चोर लिखा होना अखिलेश यादव को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसको लेकर उन्होंने अपना गुस्सा भी निकाला। हालांकि अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर ट्विटर की प्रतिक्रिया का आना बाकी है। लेकिन ज्यादातर लोग यह मानकर चल रहे हैं कि अखिलेश यादव का अकाउंट सस्पेंड हो सकता है क्योंकि उन्होंने ट्विटर पॉलिसीज का उल्लंघन किया है। साथ ही अखिलेश यादव के अकाउंट पर एक साथ तमाम यूजर्स ने रिपोर्ट भी कर दी है।
झारखंड: बीजेपी-आजसू के बीच बनी यह बात, इस फॉर्मूले पर लड़ेंगे चुनाव
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
