गहलोत कैबिनेट में फेरबदल: आज कुल 15 मंत्री लेंगे शपथ, पायलट खेमे को मिले पांच पद

राजस्थान में एक बार फिर से मंत्रीमंडल का गठन होने जा रहा है। राजस्थान में गहलोत सरकार के सभी मंत्रियों ने शनिवार की शाम को इस्तीफा दे दिया था। गहलोत सरकार में इस्तीफे के बाद 15 नए मंत्री शपथ लेंगे। कैबिनेट फेरबदल के बाद ही 15 नए मंत्री बनाए गए हैं। गहलोत सरकार में 11 कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे। आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 10 मंत्री गहलोत खेमे के हैं तो वहीं सचिन पायलट खेमे से चार विधायक मंत्री बनने की शपथ लेंगे। सचिन पायलट खेमे के विधायक बृजेंद्र सिंह ओला, हेमाराम चौधरी, मुरारीलाल मीणा, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे यूपी के चुनाव प्रभारी, अर्जुनराम सहित सात होंगे सह प्रभारी
इतने कैबिनेट और चार राज्यमंत्री लेंगे शपथ
गहलोत सरकार में आज कुल 15 मंत्री शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की तरफ से जारी की गई सूची के हिसाब कैबिनेट मंत्री के रूप में हेमाराम चौधरी, रामलाल जाट, महेंद्रजीत मालवीय, विश्वेंद्र सिंह, महेश जोशी, रमेश मीणा, भजनलाल जाटव, ममता भूपेश, गोविंद राम मेघवाल, टीकाराम जूली व शकुंतला रावत को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, विधायक को राज्यमंत्री की शपथ दिलाई जाएगी, उनमें बृजेंद्र सिंह ओला, जाहिदा खान, राजेंद्र गुढ़ा व मुरारीलाल मीणा शामिल है। गहलोत सरकार की तरफ से तीन मंत्री ऐसे है जो कि अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से हैं, उन्हें गहलोत सरकार की तरफ से कैबिनेट रैंक में पदोन्नत किया गया है। इन मंत्रियों में ममता भूपेश भैरवा, भजनलाल जाटव और टीकाराम जूली है।
अखिलेश के गढ़ में गरजे अमित शाह, जनता को समझाया भाजपा और सपा के JAM का मतलब
सचिन पायलट खेमे से पांच मंत्री
कांग्रेस के कद्दावर नेता युवा सचिन पायलट के खेमे से जिन लोगों को मंत्री बनाया जाएगा, उनमें रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह और हेमाराम चौधरी कैबिनेट मंत्री हैं, इसके अलावा बृजेंद्र ओला और मुरारी मीणा को कांग्रेस की तरफ से राज्यमंत्री बनाया जाएगा। बता दें, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के युवा सचिन पायलट का करीबी मुरारीलाल मीणा, हेमाराम चौधरी व बृजेंद्र ओला को माना जाता है। इसके अलावा पिछले साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावती रुख अपनाए जाने के समय पायलट के साथ पद से हटाए गए विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीणा को कांग्रेस की तरफ से फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा कांग्रेस में आए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह विधायकों में से राजेंद्र गुढ़ा को भी मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है।
सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
राजस्थान की गहलोत सरकार में शनिवार की शाम को सभी कैबिनेट मंत्रियों ने मुख्यमंत्री गहलोत के साथ बैठक करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। राज्य में सबसे पहले राज्य कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक की शुरुआत में एक प्रस्ताव रखा, जिसके बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। सबसे पहले प्रमुख डोटासरा समेत दो अन्य मंत्रियों के साथ पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र में इस्तीफा देने की पेशकश की थी। इसके बाद सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के साथ राजभवन में बैठक करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
कैराना में बोले सीएम योगी: पलायन करने वाले व्यापारी करें 'घर वापसी'
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
