तीसरी कक्षा की छात्रा ने पीएम को लिखा खत, गांव की बदलेगी तस्वीर

फतेहाबाद के गांव रत्ताटिब्बा की ढाणी तेजासिंह की रहने वाली तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा खुशी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिससे उसके गांव में खुशी का माहौल छाया हुआ है। जो काम उसके गांव के बड़े-बूढ़े लोग नहीं कर पाए वहीं काम एक नन्ही सी बालिका ने कर दिखाया है। अपने नन्हें हाथों से कच्ची पेंसिल लेकर और स्कूल की कॉपी लेकर खुशी प्रधानमंत्री के नाम ऐसा एक पत्र लिख डाला जिसने उसकी ढाणी की तकदीर बदल डाली।
दरअसल उसकी ढाणी तेजासिंह से गांव तक जाने वाला कच्चा रास्ता अब पक्का बनने की उम्मीद जगी है क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस नन्ही बालिका के पत्र पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन को यह सड़क जल्द बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
ढाणी तेजासिंह से गांव रत्ताटिब्बा स्थित स्कूल की दूरी तकरीबन 3 किलोमीटर है। बच्चों को पैदल स्कूल जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो यह कच्चा रास्ता कीचड़ रूपी तालाब की शक्ल ले लेता है। ऐसे में न केवल बच्चे बल्कि बड़े बूढ़े लोग भी अपनी ढाणी में कैद होकर रह जाते थे। ऐसे में खुशी ने कलम उठाई और लोगों के सामने आशा की किरण जगाई।
खुशी ने प्रधानमंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे हौंसलो की उड़ान अभी बाकी है इस विकास के इम्तिहान अभी बाकी है नापी है अभी तक जमीन हमने मापना आसमान अभी बाकी है।
बच्ची का खत
आदरणीय प्रधानमंत्री
सादर प्रणाम
मेरा गांव के तेजा¨सह ढाणी के रहने वाले बच्चे गांव रत्ताटिब्बा के स्कूल में पढ़ने जाते हैं। उन्हें करीब 3 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। गांव में पढ़ने के लिए बच्चों को पैदल स्कूल जाना पड़ता है। बरसात के दिनों में तो यह कच्चा रास्ता कीचड़ रूपी तालाब की शक्ल ले लेता है। इससे स्कूल जाना बंद करना पड़ता है। आपसे प्रार्थना है कि गांव की कच्ची सड़क को बनवाने की कृपा करें।
प्रार्थी
खुशी, कक्षा तीन
रास्ता बनने पर खुशी पीएम को दोबारा लिखेगी खत
पीएमओ द्वारा संज्ञान लिए जाने की सूचना मिलने से चहकती खुशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। कहा कि रास्ता बन जाने के बाद वह दोबारा पत्र लिखेगी। खुशी के दादा छोटू राम ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी पोती ने गांव की वर्षो पुरानी मांग को पूरा करवाने के लिए भूमिका निभाई। उसने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को भी सार्थक किया है।
पीएमओ से पत्र मिल चुका: अधिकारी
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आरके मेहता ने बताया कि पीएमओ से पत्र मिल चुका है। जल्द ही प्रशासन इस पर कार्रवाई कर लोगों को समस्या से निजात दिलाएगा।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
