यूपी के गेमचेंजर: मोदी और अमित शाह के अलावा...

भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में एक बार फिर बाजी मार ली। 2014 में केंद्र की मोदी सरकार बनने के बाद विशेषज्ञों ने कहा था कि यह सबसे बड़ी जीत थी, जो इतिहास में विरले ही होता है। लेकिन उन विशेषज्ञों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह इतिहास इतनी जल्दी ही उसी पार्टी द्वारा दोहरा लिया जाएगा।
बीजेपी की इस जीत का पूरा श्रेय अगर मिलेगा तो वो हैं उनके सुपर स्टार नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। नरेंद्र मोदी और अमित शाह के मैनेजमेंट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आम आदमी के बीच अपनी छवि कैसे बनाई जाती है। इन सब के बीच हम आपको आज बताने जा रहे हैं, मोदी और अमित शाह के अलावा इस जीत में अहम भूमिका किसकी रही।
वो नाम है, सुनील बंसल... आपको बता दें, सुनील बंसल वर्तमान में उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री हैं। इनको 'मिनी अमित शाह' भी कहा जाता है। लखनऊ के भाजपा ऑफिस में सुनील बंसल की काम करने की जगह पहली मंजिल पर है। यहां पर वे आईपैड, टीवी और फोन के जरिए न केवल भाजपा के नेताओं, बल्कि सांसदों को भी दिशा-निर्देश देते हैं। अगर ये कहा जाए कि यूपी चुनाव में सब कुछ सुनील बंसल के इशारे पर होता है, तो यह गलत नहीं होगा।
ग्राउंड लेवल पर सुनील बंसल की टीम
पूरे उत्तर प्रदेश में हर बूथ पर काम कर रहे कार्यकर्ता से सीधे सुनील बंसल संपर्क पर रहते थे। इसके अलावा जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपनी परिवर्तन यात्रा चलाई तो उस यात्रा के आगे-आगे एक टीम चलती थी जो रैलियों की दिशा और आगे के माहौल के बारे में सीधे सुनील बंसल को लाइव रिपोर्ट करती थी। इसके अलावा यह टीम रोज शाम को डिटेल में अपनी रिपोर्ट भेजती थी।
रैलियों में स्थानीय नेता क्या बोलेंगे, यह तय होता था
बीजेपी ने इस पूरे चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी सहित अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान पर उतार दिया था। रैलियों में बड़े नेताओं को अगर छोड़ दिया जाय तो जितने भी स्थानीय नेता थे, वो रैलियों में किस मुद्दे पर बोलेंगे और कितना बोलेंगे उन सभी के निर्देश सुनील बंसल की तरफ से जाता था।
सोशल मीडिया टीम में बंसल का अहम रोल
इसके अलावा सुनील बंसल सोशल मीडिया टीम को सीधे निर्देश देते रहे। यह टीम वो नहीं थी जो बीजेपी के ऑफिस में बैठती थी, कुल 11 लोगों की यह टीम पार्टी ऑफिस से दूर लखनऊ में है अपने काम को अंजाम दे रही थी। इस टीम पूरे चुनाव अभियान के दौरान गुप्त रखा गया था। इस टीम के पास बीजेपी के सोशल मीडिया के सभी आधिकारिक हैंडल थे।
क्या था इस टीम का काम?
जैसा कि आपको पता है, बीजेपी 2014 में जब केंद्र में प्रचंड बहुमत में आई तो उसमें सोशल मीडिया का अहम रोल था। बीजेपी ने यूपी चुनावों में भी अपने इस प्रयोग को दोहराया, और अपनी सोशल मीडिया टीम को मजबूती दी। इस टीम ने सितंबर 2016 से काम करना शुरू किया, उस समय यूपी बीजेपी की सोशल मीडिया पर हालत कुछ अच्छी नहीं थी। इस टीम में 11 लोग हैं जो लगातार चौबीसों घंटे सोशल मीडिया पर नजर रखते हैं। बीजेपी अपने विपक्षी पार्टियों पर जो भी हमले सोशल मीडिया के द्वारा करती है वो यही टीम करती है। इस टीम में ग्रॉफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर से लेकर कटेंट राइटर्स और रिसर्च करने वाले हैं। करीब 6 महीने पहले तक बीजेपी के फेसबुक और ट्विटर पेज के लाइक और रीच जो थे वो कई गुना बढ़ गए हैं। करीब 6 महीने पहले बीजेपी के फेसबुक पेज के लाइक करीब 2 लाख हुआ करते थे जो अब 20 लाख से ज्यादा हैं।
रैलियों और पत्रकार वार्ता का लाइव अपडेट
इस टीम ने मोदी सहित सभी बड़ी रैलियों का लाइव अपडेट फेसबुक और ट्विटर पर किया। एक आंकड़े के मुताबिक एक रैली में यह टीम औसतन 100 से ज्यादा ट्वीट करती थी। इसके अलावा इस टीम ने इस दौरान 6 महीने में करीब 8500 फेसबुक पोस्ट बीजेपी के ऑफिशियल हैंडल से डाला है। हर पोस्ट की रीच लाखों में होती थी।
बीजेपी की पॉजिटिव कैंपेनिंग
केंद्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों और यूपी से जुड़ी योजनाओं का विस्तार से इस टीम ने प्रचारित किया। आम लोगों तक इस टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी की नीतियों और उपलब्धियों बहुत ही सरल अंदाज में पहुंचाया। बात अगर केवल सोशल मीडिया पर स्पेस की करें तो इस टीम ने अकेले 60 फीसदी से ज्यादा कवर किया है।
दूसरी पार्टियों पर काउंटर अटैक
सोशल मीडिया पर दूसरी पार्टियां क्या कर रही हैं, उनके बारे में अखबारों और टीवी चैनलों पर क्या चल रहा है इस पर इस टीम की नजर रहती थी। हर दिन यह टीम यूपी से निकलने वाले सभी अखबारों पर अपनी पैनी नजर रखती थी। उसमें विपक्षी पार्टियों की निगेटिव खबरों को निकालकर प्रमुखता से दिखाते थे।
सुनील बंसल कैसे देते थे इस टीम को निर्देश
वैसे तो इस टीम के पास प्लानिंग को लेकर एकाधिकार था, साथ ही इसमें सुनील बंसल की सहमति भी जरूरी थी। यह टीम अपने हर काम की प्लानिंग और हर दिन की रिपोर्ट इनसे शेयर करती थी। इस टीम से बंसल फोन और व्हॉटसएप से सीधे जुड़े रहते थे।
इस टीम में कौन थे?
बीजेपी की इस सोशल मीडिया की टीम में काम करने वाले सभी लोग प्रोफेशनल पत्रकार हैं। 25 से 35 साल की इस युवा टीम के सभी लोग पहले दिल्ली के विभिन्न चैनलों और अखबार में काम कर रहे थे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
