लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मायावती से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, जन्मदिन की पहले से दी बधाई

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले हुए बसपा और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। वहीं रविवार देर रात बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की।
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर एकाउंट बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकाल की तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में तेजस्वी, मायावती के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। वहीं तस्वीर में मायावती को बुके दे रहे हैं। वहीं तीसरी फोटो में मायावती, तेजस्वी यादव और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के साथ ही तेजस्वी ने अपने संदेश में लिखा है कि मैं उस व्यक्ति को जन्मदिन की अग्रिम बधाई देता हूं जो कि वास्तव में इसकी हकदार है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में सबकुछ हासिल किया है। मैं आदरणीय मायावती जी की उनके जन्मदिन पर सफलता और खुशी आने वाले सालों में भी उनके साथ रहें, यहीं उम्मीद करता हूं।
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव से पूछा, मायावती और मुलायम में से किसे बनाओगे पीएम
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
