अंधविश्वास दूर करने के लिए विधायक का सराहनीय काम, श्मशान में बिताई पूरी रात

कभी - कभी कुछ नेता ऐसा काम कर देते हैं जो दूसरों के मिसाल साबित होता है। ऐसा ही कुछ किया है आंध्रप्रदेश की पालाकोल विधानसभा सीट से टीडीपी विधायक निम्माला रामानायडु ने। बीते शुक्रवार को उन्होंने पूरी रात श्मशान में गुजारी, रात का खाना वहां खाया, सुबह नहाए भी वहीं और चाय भी वहीं पी। ये काम उन्होंने इसलिए किया ताकि लोगों के मन से भूत - प्रेत का डर निकल जाए।

दरअसल, पालकोल शहर का श्मशान घाट बहुत पुराना है और उसकी हालत बहुत खराब है। यहां अंतिम क्रिया की भी कोई सुविधा नहीं है। बारिश में तो यहां बहुत पानी भर जाता है और दलदल जैसा बन जाता है। सरकार ने कई बार यहां निर्माण कार्य के लिए धनराशि दी लेकिन भूत - प्रेत के डर से कोई भी मजदूर यहां काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ।
विधायक की मानें तो श्मशान घाट में डेवलपमेंट वर्क के लिए दो बार टेंडर जारी किए गए, लेकिन यहां काम शुरू नहीं हो सका। काफी कोशिशों के बाद ठेकेदार को काम के लिए तैयार किया, लेकिन उसके काम करने वाले मजदूरों ने यहां कुछ अनहोनी सी बातें देखकर भूत प्रेत के डर से काम करना बंद कर दिया। इस डर को उनके मन से निकालने के लिए मैंने ये सब किया।
रामानायडु के इस आइडिया का असर भी हो गया। सुबह मजदूर काम पर लौट आए और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो गया। विधायक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बाकी के लोग भी यहां आकर जल्द काम शुरू कर देंगे।

सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
