इस तारीख से होंगे टी-20 के मुकाबले, 14 नवंबर को होगा फाइनल

भारत में कोरोना की चल रही दूसरी लहर को देखते हुए अब यहां पर टी-20 विश्वकप का आयोजन नहीं किया जाएगा। अब आईसीसी ने यह निर्णय लिया है कि टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। आईसीसी की तरफ से कुछ मुकाबले ओमान में भी किए जाएंगे। इन टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्तूबर से की जाएगी। इसके अलावा इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी की तरफ से अब इस बात की पुष्टि कर दी गई है। इस संबंध में बीसीसीआई की तरफ से इस पर प्रमुख टूर्नामेंट को मेजबान बनाया जा रहा है। इस बार 16 देशों टीमें खेलेंगी और टूर्नामेंट यूएई के तीन शहरों (दुबई, शारजाह और अबुधाबी) और ओमान में खेला जाएगा।
अलविदा मिल्खा सिंह : आसान नहीं रहा 'फ्लाइंग सिख' सफर, बंटवारे का झेला था दर्द
बता दें, बीसीसीसीआई ने टी-10 विश्व कप के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बारे में पुष्टि कर दी गई थी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था हम टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट करने जा रहे हैं। बता दें, पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से क्रिकेट का कैलेंडर बाधित हो गया था। कोविड-19 महामारी के साथ में आईसीसी ने 2020 विश्व कप को स्थगित कर दिया था। बता दें, यह ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला था, लेकिन बाद में यह फैसला लिया गया कि अब यह मुकाबला भारत में खेला जाएगा। अब यह फैसला किया कि भारत में 2021 और ऑस्ट्रेलिया में 2022 संस्करण खेला जाएगा।
अलविदा मिल्खा सिंह: अधूरी रह गई 'फ्लाइंग सिख' यह ख्वाहिश, जानें क्यों नहीं हुई पूरी
चार टीमें करेंगी क्वालिफाई
टी-20 विश्वकप के होने वाले मुकाबलों का आयोजन राउंड-1 में 12 मैच होंगे जबकि इसमें आठ टीमें शामिल होंगी। इसके अलावा चार (प्रत्येक समूह से शीर्ष दो) सुपर 12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। आठ टीमों (बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी) में से क्वालिफाई हुईं चार टीमें शीर्ष आठ रैंकिंग वाली है। टी-20 टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में टीमें पहुंचेंगी। पहला दौर यूएई के एक स्थल के अलावा ओमान में होगा, जिससे सुपर 12 के मैचों के लिए यूएई के मैदान को तैयार किया जा रहा है। अब मुख्य मैदानों की पिचों को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाएगा।
अलविदा मिल्खा सिंह: पाकिस्तान से मिला था 'फ्लाइंग सिख' का खिताब
सुपर-12 चरण में होंगे 30 मैच
टी-20 विश्वकप के मुकाबलों में सुपर 12 का चरण होगा, जिसमें 30 मैच शामिल किए जाएंगे। इन मुकाबलों के 24 अक्तूबर से शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा सुपर 12 की टीमों को छह-छह के दो समूहों में विभाजित भी किया जाएगा, जो यूएई में तीन स्थानों (दुबई, अबू धाबी और शारजाह) में ही खेला जाएगा। इसके बाद टी-20 विश्वकप के मुकाबलों में तीन प्लेऑफ मैच होंगे दो सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
