इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

केंद्रीय विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह वर्ष 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय विदेश मंत्री ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि 'मैंने तय कर लिया है कि अगला लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी, लेकिन यह पार्टी तय करेगी।'
बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश पहुंची सुषमा स्वराज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल-जवाब के दौरान उन्होंने अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया। सुषमा ने कहा कि हालांकि फैसला पार्टी को लेना है, लेकिन उन्होंने अगला चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया है। सुषमा मध्य प्रदेश की के विदिशा से लोकसभा सांसद हैं।
बता दें कि केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन किया गया था। वह दिल्ली के एम्स में काफी समय तक भर्ती रही थीं, जहां उनका ऑपरेशन किया गया था। सुषमा स्वराज अपने मंत्रालय के कामों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही हैं। ट्वीट पर लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें तत्काल सहायता मुहैया कराने को लेकर सुषमा काफी प्रशंसा भी हासिल करती रही हैं।