सपा अध्यक्ष का दावा, सत्ता में आते ही आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव पहले चरण को लेकर काफी गर्म है। पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है। इससे पहले विधानसभा में जीतने के लिए पार्टियों की तरफ से एक के बाद में एक घोषणाएं शुरू होने लगी है। राजनीतिक उठापठक के बीच में पार्टियों की तरफ से घोषणाएं भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी की तरफ से भी कई घोषाएं की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को एक और वादा करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएगी।
जानें, स्वामी प्रसाद मौर्य का इतिहास, रायबरेली की इस विधानसभा से पहली बार बने विधायक
घर-घर जाकर पार्टियां करेंगी प्रचार: अखिलेश
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनने के बाद में कई अहम काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ्त बिजली भी दी जाएगी है। अगर हमारी सरकार बनती है तो फिर आईटी सेक्टर में भारी मात्रा में नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी भी डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें गांवों में जाकर लोगों के बीच में पार्टी को जीतने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है। उन्होंने कहा कि टेलीविजन चैनलों की तरफ से सर्वे में भाजपा के आगे बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वो सर्वे में आगे हैं फिर क्यों भाजपा के विधायक लगातार टूट रहे हैं। उनके विधायकों का विरोध ही बता रहा है कि इस बार सपा की लहर है।
पंजाब में बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों की जारी की पहली लिस्ट, इन्हें मिला मौका
अखिलेश यादव का एक और चुनावी वादा
समाजवादी पार्टी के मुखिया ने शनिवार को एक और चुनावी वादा करते हुए युवाओं को अपनी तरफ रिझाने की बात की है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रोजगार के लिए संकल्प की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने अपना पहला संकल्प आईटी सेक्टर में रोजगार देने का किया। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है, तो फिर 22 लाख बच्चों को आईटी सेक्टर में सीधा रोजगार दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने बदली रणनीति, सहयोगियों पर चला दांव
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
