सबका साथ-सबका विकास का मूलमंत्र अपनाकर भाजपा ने किया चहुंमुखी विकास: स्मृति ईरानी

भाजपा पार्टी सदैव ही सभी को साथ लेकर चली है। पार्टी की इन्हीं नीतियों की वजह से से आज पूरे देश का विकास हो रहा है। आज देश, प्रदेश और समाज का चहुंमुखी विकास करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उक्त बातें भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सलोन रघूपुर बटोही में भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा ग्राहक संपर्क पहल ग्राहक आउटरीच पहल शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच ग्राहकों से सम्पर्क कर उन्हें घर बैठे बैकिंग सुविधाओं सरकार की वित्त सम्बन्धी योजनाओं से लाभान्वित करना है कार्यक्रम में बैंकों द्वारा 8892 लाभार्थियों को 319 करोड़ की वित्तीय सहायता भी दी गई।
मोहन भागवत से मिले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, इन मुद्दों पर हुई बात
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास व सबका प्रयास के मूल मंत्रों पर चलकर देश, प्रदेश व समाज के चहुंमुखी विकास व सुख समृद्धि में वृद्धि की आरे अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बैंकों की पहल के चलते ही ग्राहकों की दीवाली पहले से ही दिवाली हो गई है। आज लोगों में आत्मविश्वास है और यह विभिन्न योजनाओं में परिलक्षित हो रहा है। कार्यक्रम में 500 लाभार्थियों द्वारा भाग लिया गया तथा चुनिंदा हितग्राहियों को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा हितग्राहियों को ऋण भी वितरण किया गया।
कुछ लोगों के लिए परिवार ही पार्टी होती, लेकिन हमारे लिए प्रदेश ही परिवार है: सीएम योगी
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव सहित बैंक के अधिकारियों द्वारा ऋण आवेदन करने वाले ऋण आवेदकों को ऋण राशि के चेक वितरित किये गये। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों, गरीबों को बैंक से जोड़कर उन्हें बैंक की योजनाओं से लाभान्वित कर उनके सुख स्मृद्धि में वृद्धि लाना है तथा उनके आय को दोगुनी करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी सरकार व प्रदेश सरकार आदि की मंशा के अनुरूप कार्य को क्रियान्वयन भी करना है।

सलोन के विकास व निर्माण कार्यों का किया बखान
सलोन की ग्राम पंचायत ममुनी व धरई में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ संवाद किया उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा ममुनी व धरई साथ ही सलोन के विकास व निर्माण कार्यो के विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश के करोड किसानों को हजार करोड़ हस्तातरित, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अन्तर्गत आवास उपलब्ध कराकर, उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैंस कनेक्शन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करोड़ लोगों को निःशुल्क अन्न थैलों सहित मुहैया करकर किसानों व आमजन के चहरों पर खुशी लाई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 6 हजार रुपये सालाना, कोरोना काल व लॉकडाउन के दौरान जनधन खातों में सरकार द्वारा आम जनमानस को धनराशि मुहैया करवाई गई है। इसके अलावा कोरोना काल में ई-चैपालों के माध्यम से जनता की शिकायत व समस्याओं को सुना गया व उनकी समस्याओं का निस्तारण की कराया गया है। कृषि कल्याण व कृषि विभाग किसान विकास का कार्य युद्ध स्तर पर सम्पन्न कराया गया है।
पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर में सपा पर कसा तंज, कहा- पूर्वांचल पर नहीं दिया गया ध्यान
बच्चों ने मंत्री को बताएं अपने सपने
सलोन विधान सभा मे एक दिवशीय दौरे पर पहुंची सांसद स्मृति ईरानी ने ग्राम सभा ममुनी के कम्पोजिट विद्यालय में रुकी।यह उन्होंने छोटे छोटे बच्चो से मुलाकात की। सबसे पहले कक्षा 6 के बच्चो के पास पहुंची। यहां बच्चों से उन्होंने अमेठी सांसद का नाम पूछा सबने एक स्वर में कहा स्मृति ईरानी, बगल में खड़ी शिक्षिका ने डांटा की यह कैसे बोल रहे हो श्रीमान श्रीमती लगाकर नाम लिया जाता है। जिस पर सांसद ने शिक्षिका से कहा बच्चों को डांटे नहीं ठीक है। इसके बाद छात्र दीपक से सांसद ने पूछा पढ़-लिख कर क्या बनोंगे जवाब मिला डॉक्टर बनेगे दीदी। जबकि छात्र सचिन ने पत्रकार, आसिफ ने अध्यापक, करन ने इंजीनिय बनने का सपना सांसद को बताया। इसके बाद बच्चों से कहा कि इस दीवाली सब लोग मिलकर मम्मी के साथ घर साफ करेंगे और एक दीप देश के सैनिकों के नाम जलाएंगे। इससे पूर्व ममुनी गांव में एक पंचायत भवन का फीता काट कर उदघाटन किया।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
