सस्ती बिजली देने के लिए संकल्पबद्ध उत्तर प्रदेश सरकार: श्रीकान्त शर्मा

उत्तर प्रदेश सरकार सस्ती और किफायती बिजली उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सकरार की तरफ से प्रदेश में लगातार व्यवस्था कराई जा रही है ताकि सबकुछ बेहतर किया सकें। उत्तर प्रदेश में सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि सरकार सस्ती बिजली देने के लिए संकल्पबद्ध है। पूर्व सरकारों की आर्थिक अनियमितताओं के कारण पावर कारपोरेशन घाटे में है। उन्होंने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को निर्देश दिये हैं कि घाटे को कम करने के लिए लाइन लॉस कम किया जाय और बिलिंग कलेक्शन एफिशिएंसी को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए।
यूपी में 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं शीघ्र होंगी स्थापित
ऊर्जा मंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि सूर्यास्त से सूर्योदय तक गांव में अंधेरा न रहे। गांव को इस अवधि में हरहाल में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को सही बिल-समय पर बिल मिले इसके लिए पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को सतत निगरानी करनी होगी। उन्होंने कहा कि ईमानदार उपभोक्ता परेशान न हो। उसे सही बिल देकर, समय पर बिल भरने के लिए प्रेरित करें। बिजली घरों के साथ सभी उपभोक्ता सेवाओं को ऑनलाइन कर कार्य संस्कृति को बदलें। ऑनलाइन सेवाओं को प्रोत्साहित करें, जिससे उपभोक्ताओं को घर पर ही विद्युत विभाग की सभी सेवाएं मिल सकें।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
