बीजेपी की आलोचना करने वाले शिव सेना सांसद भी सीएम योगी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाए, जानिए क्या कह रहे हैं संजय राउत

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर के बाद लाउडस्पीकर मॉडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नयी यूएसपी बन गयी है। मुंबई से शुरू अजान और हनुमान चालीसा का लाउडस्पीकर पर पाठन के विवाद का अचूक तोड़ निकालने वाले सीएम योगी की सराहना लोग धर्म और राजनीति से ऊपर उठ कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब मनसे, कांग्रेस के बाद शिव सेना के सांसद संजय राउत भी सीएम योगी की तारीफ कर रहे हैं।
सीएम योगी की दिल खोलकर की तारीफ
मीडिया से खास बातचीत के दौरान संजय राउत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल खोलकर तारीफ की। लाउडस्पीकर पर सवाल पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ का काफी सम्मान करते हैं। उनकी नज़रों में योगी हिंदुओं की राजनीति करते हैं। उन्होंने यूपी में विकास किया है। संजय राउत ने ये भी जानकारी दी कि वे जब भी अयोध्या जाते हैं और अगर उनकी सीएम योगी से मुलाकात हो जाती है तो वे हमेशा अच्छे से मिलते हैं।
बीजेपी को लेकर तीखे बोल
हालांकि हाल ही में उन्होंने बीजेपी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसमें वह कह रहे हैं कि बीजेपी ने हिंदुत्व के लिए खून की एक बूंद भी नहीं दी है, वे हिंदू वोट काटने के लिए हमारे खिलाफ हिंदू ओवैसी का उपयोग कर रहे हैं। लोग अच्छी तरह से जानते है कि हिंदू ओवैसी कौन हैं। शिवसेना नेता संजय राउत अपने तीखे हमलों के लिए जाने जाते हैं। जब से महाराष्ट्र में शिवेसना और बीजेपी के रास्ते अलग हुए हैं, उनका भाजपा के नेताओं पर हमला भी उतना ही तेज हो गया है।
बता दें कि राउत ने राज ठाकरे का जिक्र करते हुए मीडिया को बताया कि पहले यूपी के मुख्यमंत्री के लिए काफी कुछ कहा जाता था। उन्होंने यहां तक बताया कि पहले राज ठाकरे सीएम योगी को 'टकलू' कहकर संबोधित करते थे। वे उनकी कार्यशैली का मजाक बनाते थे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
