अखिलेश यादव को है जिन्ना और पाकिस्तान से प्रेम: संबित पात्रा

उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव अब धीरे-धीरे चुनावी रंग लेने लगा है। इसी के साथ में अब यहां पर आरोप प्रत्यारोप की भी राजनीति शुरू हो गई है। यहां पर एक बार फिर से जिन्ना का जीन बाहर आ गया है। आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जिन्ना के मुद्दे को लेकर घेरा। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में जिन्ना को हमारी पार्टी ने नहीं लाया बल्कि अखिलेश यादव ही इस मुद्दे को लेकर आए हैं। संबित पात्रा ने कहा अखिलेश यादव पाकिस्तान को बिल्कुल ही दुश्मन नहीं मानते हैं। वे दुश्मन मानेंगे भी कैसे जो करे जिन्ना से प्यार वह कैसे कर सकता है पाकिस्तान से इंकार। भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव के इस बयान को दुखद, चिंताजनक और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने इस बयान पर पश्चाताप करें। वह अभी भले ही न करें, लेकिन चुनाव के बाद जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में 2017 के बाद से यूपी में विकास की राजनीति शुरू हुई है।
कसाब को भी देते अखिलेश टिकट
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर आतंकी कसाब जिंदा होता तो अखिलेश उसे भी चुनाव में उतारने से नहीं हिचकताते। उन्हें आतंकियों से बहुत प्रेम है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अभी जारी की गई उम्मीदवारों की सूची से लगाया जा सकता है। उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करेंगे क्योंकि उनकी सूची में अधिकतर उम्मीदवार गुंडे और मवाली ही भरे पड़े हैं। उन्हें पता है कि अगर वे उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे तो जनता के सामने उनकी पूरी तरह से पोल खुल जाएगी। संबित पात्रा कैराना विधायक नाहिद हसन को लेकर भी अखिलेश यादव को घेरा।
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
