नमामि गंगे के तहत गौरीकुंड का होगा पुनरोद्धार, 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड में केदारघाटी के दौरे पर पहुंची केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने बुधवार को गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण का भ्रमण के दौरान कहा कि गौरीकुंड के गर्मकुंड का नमामि गंगे योजना के तहत पुनरोद्धार किया जाएगा। इस कार्य की बदौलत करीब 5 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
उमा भारती ने स्थानीय नागरिकों से आपदा के बाद पुनर्निर्माण और सुरक्षा कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने साथ गए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से उन्होंने गौरीकुंड की सुरक्षा सहित मंदाकिनी नदी के किनारे चेंजिंग रूम, स्नानघाट और गर्मकुंड के पुनरोद्धार कार्य पर कुल खर्च होने वाली धनराशि के बारे में पूछा।
20 करोड़ का खर्च
अधिकारियों ने बताया कि इन सभी कार्यों पर कम से कम बीस करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को कार्यों का पूरा खाका जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे में बाबा केदार की यात्रा के मुख्य पड़ाव रहे गौरीकुंड की दशा और दिशा बदलने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
