अब संसद की सदस्यता लेंगे बसपा सांसद अतुल राय, जानें क्यों नहीं ले पाएं थे शपथ

जनता की तरफ से लोकसभा सदस्य बनने के बाद भी अभी तक संसद के सदस्य नहीं बन पाए घोसी के सांसद अतुल राय को आखिरकार हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने जेल में बंद उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय को शपथ लेने के लिए दो दिन की पेरोल दी है। बसपा नेता विनीत राय ने मीडिया को बताया कि सांसद अतुल राय को हाईकोर्ट ने दो दिनों की पेरोल दे दी है। अब अतुल राय संसद में जाकर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
कपिल मिश्रा के बयान पर मनीष सिसोदिया ने कहा-जीतेगा तो भारत ही
चुनाव के दौरान ही बसपा नेता अतुल राय जेल चले गए थे। वह पूरे चुनाव में गायब रहे, लेकिन कार्यकर्ताओं की मेहनत ने उन्हें संसद तक पहुंचाया। दुष्कर्म का मामला लिखे जाने के बाद वह चुनाव के दौरान चर्चा में रहे। चुनाव के बाद वह गिरफ्तार कर लिए गए और उन्हें अभी तक बेल नहीं मिली। राजनैतिक गलियों में इनकी सदस्यता को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होती रही, लेकिन अब उन्हें पेरोल पर दो दिन संसद जाने की अनुमति मिल गई है।
दिल्ली में चुनावी प्रचार तेज, आज एक ही जगह पर तीन बड़े नेता
अतुल राय को इस दिन मिलेगी पेरोल
सांसद अतुल राय को हाईकोर्ट से पेरोल 29 जनवरी को मिलेगी। संसद शुरू होने के बाद वह 29 जनवरी को पुलिस अभिरक्षा में दिल्ली जाएंगे और 31 जनवरी के शपथ लेने के बाद वापस जेल आ जाएंगे। उन्हें पेरोल का आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने अतुल राय की अर्जी पर दिया है। राय को यह पेरोल संसद में सदस्यता हेतु शपथ लेने के लिए मंजूर की गई है। इससे पहले स्पेशल कोर्ट एमपीएमएलए ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी। उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसे बाद में मंजूर कर दिया गया। उन पर वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। अब उनके इस मामले की सुनवाई स्पेशल कोर्ट एमपीएमएलए इलाहाबाद में चल रही है। अतुल राय पर यह मामला 1 मई 2019 को लोकसभा चुनाव के समय ही दर्ज किया गया। वह जीत हासिल कर लिए लेकिन जमानत उन्हें नहीं मिली। बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ बलिया जिले की एक युवती ने बनारस के लंका थाने में दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत कई धाराओं मामला दर्ज कराया था। एफआईआर के अनुसार, अतुल राय लंका स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में झांसा देकर ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया।
गाजीपुर के रहने वाले हैं सांसद अतुल राय
घोसी से सांसद अतुल राय उर्फ अतुल कुमार सिंह पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के बहुत खास माने जाते हैं। मूल रूप से ठेकेदारी के व्यवसाय से जुड़े अतुल राय गाजीपुर जिले की मुहम्मदाबाद तहसील के वीरपुर गांव के रहने वाले हैं। वह सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में घोसी सीट से बसपा– सपा गठबंधन के प्रत्याशी रहे। उन्होंने आखिरकार जीत हासिल की। पहली ही बार चुनाव लड़े बसपा उम्मीदवार अतुल राय ने भाजपा के पुराने नेता व सीटिंग सांसद हरिनारायण राजभर को 1,22018 मतों से हरा दिया। अतुल राय ने अपनी पूरी शिक्षा बनारस से हासिल की। उन्होंने हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज से विज्ञान में स्नातक किया। रेलवे में बड़े ठेकेदार के तौर पर पंजीकृत हैं। 2017 में उन्होंने राजनीति में इंट्री की और बसपा ने गाजीपुर की जमानिया सीट से उन्हें विधानसभा का उम्मीदवार बनाया। लेकिन वह सफल नहीं रहे।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
