राज ठाकरे ने की सीएम योगी की जमकर तारीफ, ये है वजह

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम का जादू सिर्फ राज्य के लोगों पर ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों और पार्टियों के नेताओं पर भी चल गया है। कहीं बुल्डोजर बाबा के बुल्डोजर की, तो कहीं धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के लिए सीएम योगी की ‘निंजा टेक्नीक’ की डिमांड है। सीएम योगी ने राज्य में लाउडस्पीकर पर चल रहे मुद्दे पर विराम लगाते हुए साम्प्रदायिक सोहार्द्र को स्थापित करने का काम किया है।
अब तक 11 हजार स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाया गया है और 35 हजार स्थलों पर इसकी साउंड को धीमा किया गया है। खास बात ये है कि योगी सरकार के इस निर्देश को राज्य में किसी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। सीएम योगी की इस पहल की तारीफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने भी की है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के लाउडस्पीकर पर कार्यवाही करने पर कायल राज ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर हटवाने के मामले में जिस तरह से आगे बढ़कर सबको साथ लेते हुए कदम उठाया है, वह काबिलेतारीफ है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इस कदम के लिए न सिर्फ योगी आदित्यनाथ सरकार को बधाई दी है, बल्कि यह भी कहा है कि बदकिस्मती है कि महाराष्ट्र में हमारे पास योगी नहीं भोगी हैं।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा है कि धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए मैं योगी आदित्यनाथ सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं और उनका आभारी हूं।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
