“मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी…” कुछ इसी अंदाज में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद को लेकर शपथ ग्रहण करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों से मुलाकात के दौरान कहा कि गवर्नेंस पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि परियोजनाएं समय पर पूरी हों। वहीं, सुबह शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी राजघाट, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल” और वॉर मेमोरियल पहुंचे। पीएम मोदी आज शपथ ग्रहण कर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे, जो लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
समारोह के विशेष अतिथि दिल्ली पहुंच चुके हैं, राष्ट्रपति भवन में तैयारियां अंतिम दौर में हैं। शाम 07.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। राजधानी में वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई रूट्स डायवर्ट किए गए हैं। मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण से ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि नई कैबिनेट में कौन-कौन होगा। दरअसल, इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। इसलिए गठबंधन की सरकार में विपक्षियों की अहमियत काफी बढ़ गई है।
सूत्रों की मानें तो एनडीए की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी , जनता दल युनाइटेड और जनता दल समेत अन्य पार्टियों ने बीजेपी के सामने अपनी मांग रख दी है। हालांकि, अभी तक ये सामने नहीं आया है कि किस दल को क्या पोर्टफोलियो मिलने जा रहा है। सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय , वित्त मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय बीजेपी के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं।