सांसदों को मोदी का मंत्र- हनुमान की तरह करें काम, निर्देश का न करें इंतजार

नरेंद्र मोदी ने जब से प्रधानमंत्री पद की कमान संभाली है, तब से वो लगातार काम करने के लिए जाने जाते हैं। अपने कार्यों की बदौलत ही वो लगातार देश की जनता के चहेते बने हुए हैं। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार कई प्रदेशों में अपना परचम लहरा रही है।
खुद से आगे बढ़ें
इसी बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों से कहा कि वे हनुमान की तरह काम करें। हनुमान जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'जिस तरह लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान जड़ी-बूटी लेने चले गए, उसी तरह आप किसी निर्देश का इंतजार न करें। खुद से आगे बढ़ कर काम करें, सरकार के कामकाज को जनता तक ले जाएं।'
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा, 'सांसद अपने क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं। मोदी की जय-जयकार ही क्यों हो, सांसद की जय-जयकार क्यों नहीं हो।' पीएम ने ये भी कहा कि पूरे रामायण में हनुमान ने कभी भी भगवान राम से सवाल नहीं पूछा, हमेशा उनके चरणों में रहे शीश झुकाये रहे। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने मीटिंग में सांसदों से कहा कि हनुमान की भूमिका में सभी आ जाएं। जिस तरह हनुमान ने कभी कुछ लिया नहीं, सिर्फ दिया उसी तरह जनता के बीच जाकर देने का काम करें।
विकास के लिए स्वर्णिम अवसर
यूपी की जीत का जिक्र कर पीएम ने कहा कि एनडीए और बीजेपी के प्रति देश में सकारात्मक माहौल है, विकास के लिए स्वर्णिम अवसर है। इस अवसर पर वेंकैया नायडू ने बताया कि पार्टी के तीन साल पूरे होने पर क्या-क्या कार्यक्रम किए जा सकते हैं।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपनी सरकार के गरीब समर्थक एजेंडे को रेखांकित किया और कहा कि गरीबों ने हम पर जो विश्वास दिखाया है, उसे नहीं तोड़ा जाना चाहिए। एनडीए की बैठक में सहयोगी दलों ने 2019 का लोकसभा चुनाव उनके 'मजबूत' नेतृत्व में लड़ने का संकल्प जताया।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
