मुरादाबाद में बोले PM- हिंदुस्तानी नई चीजों को स्वीकार करने से पीछे नहीं हटते

भाजपा की परिवर्तन रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुरादाबाद में रैली को संबोधित किया। नोटबंदी के बाद उत्तर प्रदेश में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये चौथी रैली थी। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले गाजीपुर, आगरा और कुशीनगर में परिवर्तन रैली को संबोधित कर चुके हैं। अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा कि मुरादाबाद ने जी जान से समर्थन किया है। 2014 में समर्थन के लिए धन्यवाद, मुझे 2014 में नहीं आने का दुख है।
रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन पर जनता को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी। इस दौरान मोदी ने कालेधन रखने वालों को चेताया और लोगों को आगाह किया कि वो किसी के कालेधन को अपने खाते में न रखें। मोदी ने साथ ही यह भी कहा कि अगर आपके खाते में किसी ने अपना धन छिपाया है तो वो उसे वापस मत करिएगा, अगर वो आपको परेशान करता है तो आप मुझे चिठ्ठी लिखिए। मोदी ने कहा कि आने वाले समय में सबको मोबाइल और ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में जागरूक होना पड़ेगा, क्योंकि हिंदुस्तानियों को नई चीजें स्वीकार करने में कोई दिक्क्त नहीं होती।
इस रैली के दौरान पीएम मोदी की मुख्य बातें...
1- हम तो फकीर आदमी हैं झोला लेकर निकल पड़ेंगे जी
2- आजादी के 70 सालों बाद भी मुरादाबाद में 1000 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली का तार तक नहीं पहुंचा था, मगर केंद्र की भाजपा सरकार ने 900 से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंच चुकी है।
3- हिन्दुस्तान से गरीबी से मिटानी है तो सबसे पहले यूपी समते बड़े राज्यों से शुरुआत करनी होगी, तभी देश गरीबी से मुक्त होगा।
4- घोषणा करने वाली तो बहुत सरकारें आई हैं, लेकिन अब केंद्र की भाजपा सरकार घोषणाएं पूरी करने के साथ अपने एक-एक पल का हिसाब दे रही है।
5- सरकारें घोषणाएं करने के लिए नहीं होती है, सरकारें योजनाएं लागू करने के लिए होती हैं।
6- कभी एमपी बीमारु राज्य था, लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद 10 साल में मध्य प्रदेश विकास में अग्रणी हो गया है
7- अपने और अपनों का भला करने वाली सरकारें बहुत आईं, लेकिन जनता का भला सिर्फ भाजपा सरकार कर सकती है।
8- कुछ लोग मुझे गुनहगार कह रहे हैं। क्या गरीबों को हक दिलाना मेरा गुनाह है ? गरीबों का हक मारने वालों को हिसाब देना पड़ रहा है, क्या यह मेरा गुनाह है।
9- अगर इस देश के गरीब को ताकत दे दी जाए, तो गरीबी कल खत्म हो जाएगी। गरीब मांगने वाला नहीं होता है, देने वाला होता है।
10- बैंक के बाहर तो वो कतार लगाता है, जिसमें ईमानदारी का माद्दा होता है। बेइमान लोग गरीबों के घर के बाहर चोरी-चुपके से कतार लगा रहे हैं।
11- मैं लड़ाई लड़ रहा हूं आपके लिए, यह लोग मेरा क्या कर लेंगे, हम तो फकीर हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे। यह फकीरी ही है, जिसने मुझे गरीबों के लिए लड़ने की ताकत दी है।
12- मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं कि जिसने भी आपको पैसा दिया है जन-धन अकाउंट में जमा करने के लिए, उसका एक पैसा भी मत निकालना। देखना, वे तुम्हारे पैर पकड़ेंगे।
13- गरीब मांगने वाला नहीं देने वाला होता है।
14- जिन लोगों ने 70 साल तक देश को कतार में लगाए रखा है, उस कतार को खत्म करने के लिए मैंने यह आखिरी कतार लगाई है।
15- पहले कुछ लोग पूरा दिन मनी, मनी किया करते थे। अब ये लोग पूरा दिन मोदी, मोदी, मोदी करते रहते हैं।जिन बेईमान लोगों ने पैसा जमा किया है, वह लोग गरीबों के घर पर कतार लगाए खड़े हैं कि हमारा पैसा अपने एकाउंट में डाल लो।
16- जब देश को यह अनुभव हो जाता है कि इरादे के हैं तो वह कुछ भी सहने के लिए तैयार हो जाता है।
17- मैं देश को यकीन दिलाना चाहता हूं कि आपने जो कष्ट सहन किया है, मैं आपकी इस तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। ईमानदारी के जो भी रास्ते मुझे सूझेंगे, मैं हर कोशिश करूंगा कि देश को उस रास्ते पर ले जाऊँ।
18- जनता को पता चल जाता है कि इरादे नेक हैं, ईमानदारी का प्रयास है तो यह देश कुछ भी सहने को तैयार हो जाता है।
19- 125 करोड़ लोगों ने ईमानदारी की लड़ाई को अपने कंधे पर उठा लिया है।
20- मुझे सिर्फ कालाधन और भ्रष्टाचार खत्म नहीं करना है। मुझे बेइमानी का हर रास्ता बंद करना है। मुझे आपका साथ चाहिए।
21- मैं आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने दूंगा। देश को ईमानदारी के रास्ते पर ले जाने में मैं कोई कमी नहीं छोड़ूंगा।
22- देश ईमानदारी का पक्षकार है, देश भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहता है।
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
